Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: भागलपुर में राहुल-तेजस्वी के रोड शो से पहले भीड़ में घुसा भैंसो का काफिला

    Updated: Sat, 23 Aug 2025 12:28 PM (IST)

    भागलपुर के जीरो माइल चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। संथाल कलाकारों के नृत्य ने समां बांध दिया। वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के कई नेता शामिल हुए जिसमें केसी वेणुगोपाल मुकेश सहनी और अन्य प्रमुख नेता शामिल थे। सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस सक्रिय रही।

    Hero Image
    जीरो माइल चौक पर रोड शो से पहले भीड़ में घुसा भैंसों का झुंड। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। शुक्रवार को जीरो माइल चौक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव के रोड शो ने ऐतिहासिक दृश्य प्रस्तुत किया।

    हजारों समर्थक चौक से हवाई अड्डा जेल रोड तक एकत्रित हुए। कुछ समर्थक दोपहर से ही इंतजार कर रहे थे। यह नजारा केवल राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि उत्सव जैसा था।

    संथाल कलाकारों ने नृत्य प्रस्तुत किया, जिससे माहौल जीवंत हो गया। रोड शो से पहले भैंसों का झुंड भीड़ में घुस गया, लेकिन स्थिति जल्दी नियंत्रण में आ गई।

    राहुल गांधी के आगमन पर उत्साह चरम पर पहुंच गया, पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखी।

    वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के नेता शामिल

    राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा में महागठबंधन के प्रमुख नेता उपस्थित रहे। कांग्रेस के राष्ट्रीय संगठन महासचिव केसी वेणु गोपाल ने अकबरनगर से खरैया तक यात्रा में भाग लिया।

    इसके बाद वे दिल्ली के लिए रवाना हुए। इस यात्रा में मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य, मानिक टायगोर, अखिलेश प्रसाद सिंह, राजेश राम और अलका लांबा शामिल थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें