Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sandis Compound में डीजे साउंड के साथ कर सकेंगे Rain Water Dance, भागलपुर में खुलेगा Top Water Park और चिड़ियाघर

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 03:01 AM (IST)

    Sandis Compound Bhagalpur भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में इको फ्रेंडली सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। यहां जयप्रकाश उद्यान में चिड़िया घर खोलने के लिए वन विभाग से अनुमति मांगी गई है। वहीं स्वीमिंग पूल के साथ वाटर पार्क भी बनाया जा रहा है। रेन वाटर डांस के साथ नाइट किटी पार्टी की सुविधा भी मिलेगी।

    Hero Image
    Sandis Compound Bhagalpur: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में रेन वाटर डांस की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Sandis Compound Bhagalpur भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड में शहरवासियों के लिए इको फ्रेंडली माहौल तैयार करने की योजना बनाई जा रही है। यह परियोजना सात सितंबर तक आकार ले लेगी। परिसर में विभिन्न स्थानों पर हरे-भरे फूल पौधे लगाए जाएंगे, जिससे लोग भ्रमण के दौरान सेल्फी भी ले सकेंगे। इस कार्य के लिए आउटसोर्सिंग एजेंसी सेन एंड पंडित द्वारा एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन तैयार किया गया है। डीएम और नगर आयुक्त ने एजेंसी से कार्ययोजना प्रस्तुत करने को कहा था, और अगले दो से तीन दिनों में यह प्रजेंटेशन उनके समक्ष रखा जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रिसोर्ट के तर्ज पर किया जाएगा विकसित

    सैंडिस कंपाउंड में कैफेटेरिया को सुसज्जित करने के साथ-साथ इसे रिसोर्ट के तर्ज पर विकसित किया जाएगा। कैफेटेरिया के आसपास कुटियानुमा छोटे-छोटे झोपड़े बनाए जाएंगे, जिनकी छत पर ओपन गार्डेन में खानपान का आनंद लिया जा सकेगा। मेडिकल कॉलेज की ओर से कैफेटेरिया में आने वाले लोगों के वाहनों के लिए अलग से पार्किंग का रास्ता बनाया जाएगा। इसके अलावा, कोलकाता की बिरयानी का एक विशेष स्टाल भी लगाया जाएगा।

    वाटर पार्क का भी उठा सकेंगे आनंद

    स्वीमिंग पूल में महानगरों की तर्ज पर वाटर पार्क का आनंद भी शहरवासी ले सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने डिजाइन तैयार कर कार्य प्रारंभ कर दिया है। तीन प्रकार के मॉडल बनाए गए हैं, जिनमें रैन शावर डीजे साउंड के साथ और रैन वाटर डांस की सुविधा शामिल है। यहां नाइट किटी पार्टी का आयोजन भी किया जाएगा। वाटर पार्क में बच्चों के लिए मिनी स्लाइडर की व्यवस्था होगी। स्वीमिंग पूल में दुर्घटनाओं से बचाव के लिए गहराई को तीन लेयर में व्यवस्थित किया जाएगा।

    खेल के लिए कोच की होगी नियुक्ति

    खेलों के लिए एनआईएस कोच की नियुक्ति की जा रही है। गोपीचंद अकादमी के प्रशिक्षक बैडमिंटन सिखाएंगे, जबकि बास्केटबॉल के लिए राष्ट्रीय स्तर के कोच उपलब्ध होंगे। चिल्ड्रन पार्क में पुराने झूलों को बदलकर नए आधुनिक झूले लगाए जाएंगे।

    चिड़िया घर में दिखेंगे विविध तरह के जीव-जंतु

    वन विभाग के डीएफओ और रेंज अधिकारी के साथ सेन एंड पंडित के अधिकारियों ने जयप्रकाश उद्यान में चिड़ियाघर बनाने को लेकर चर्चा की है। इसके लिए वन विभाग से एनओसी प्राप्त की जाएगी। चिड़िया घर में सांप, खरगोश और अन्य छोटे जानवर रखे जाएंगे। ओपन एयर थिएटर और बैडमिंटन हाल के पास गार्डेन विकसित किया जाएगा।