Updated: Wed, 27 Aug 2025 01:13 PM (IST)
भागलपुर के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में प्रबंधक की नियुक्ति होगी एसी-लिफ्ट ठीक होंगे। कार्डियोलॉजी विभाग में इको जांच के लिए नई मशीनें लगेंगी। इमरजेंसी वार्ड में निजी जांच घरों पर लगाम लगेगी अब अस्पताल के लैब में ही जांच होगी। बाहरी जांच करने वालों के प्रवेश पर रोक रहेगी और सुरक्षाकर्मी जिम्मेदार होंगे।
जागरण संवाददाता, भागलपुर। बरारी मार्ग स्थित सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में मंगलवार को अस्पताल प्रबंधन की बैठक हुई। जिसमें सर्वसम्मति से अस्पताल प्रबंधक को प्रतिनियुक्त करने का निर्णय लिया। वहीं अस्पताल परिसर में खराब एसी व लिफ्ट को ठीक कराया जाएगा।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
कार्डियोलाजी विभाग में प्रतिदिन दो मरीजों की इको जांच होती है। इस पर कार्डियोलाजी के विभागाध्यक्ष डॉ. सुमित शंकर ने कहा, मशीन का रेजुलेशन बेहतर नहीं है।
वहीं अधीक्षक डॉ. अविलेश कुमार ने कहा, अस्पताल में रखे अन्य इको मशीनों का जल्द ही इंस्टालेशन कराया जाएगा। इस मौके पर मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉ. हेमशंकर शर्मा, डॉ. अजय कुमार सिंह, नोडल प्रभारी डॉ. महेश कुमार, नेफ्रोलाजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ . हिमाद्री शंकर, सुनील कुमार गुप्ता आदि थे।
इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड निजी जांच घरों का कब्जा
जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज एवं अस्पताल के इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड के बेलगाम सिस्टम को पटरी पर लाने की कवायद शुरू हो चुकी है। रविवार को मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. राजकमल चौधरी ने इमरजेंसी मेडिसिन वार्ड का निरीक्षण किया।
इस दौरान वार्ड में निजी जांच घर वाले मरीजों के खून-पेशाब की जांच कर रहे हैं। इससे नाराज विभागाध्यक्ष ने कहा, वार्ड के मरीजों का अब केवल अस्पताल के क्लीनिकल पैथोलाजी व आउटसोर्सिंग एजेंसी सेंट पायस के लैब में कराना होगा। साथ ही सुरक्षाकर्मियों को चेतावनी दी।
उन्होंने कहा कि अगर बाहरी जांच वाले अस्पताल में प्रवेश करते हैं, तो इसके जिम्मेदार वो होंगे। वार्ड में तैनात पीजी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि वे सुनिश्चित करेंगे कि हर हाल में मरीजों का पैथोलाजी जांच अस्पताल के ही लैब में हो।
वहीं पीजी डॉक्टरों को निर्देश दिया कि मरीजों का गैस्ट्रिक लावाज वे ही करेंगे, न कि कोई मानव बल या चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी। साथ ही वार्ड में तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी मो. नौशाद आलम को वार्ड से हटाकर मेडिसिन विभाग में कर दिया गया।
साथ ही वार्ड में ड्यूटी करते वक्त अंग विकास, अंतरा इंटरप्राइजेज, आकृति इंटरप्राइजेज से जुड़े मानव बल निर्धारित ड्रेस व गले में आईडी कार्ड लटकाए रहेंगे। वहीं मानव बलों की ड्यूटी रोस्टर को नये सिरे से बनाकर उसे लागू कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।