Trending

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur School: ब्लैकबोर्ड पर सब्जेक्ट और अटेंडेंस नहीं लिखा तो नपेंगे गुरुजी, जारी हुआ आदेश

    Updated: Fri, 16 Jan 2026 09:55 AM (IST)

    भागलपुर प्रमंडल के विद्यालयों (Bhagalpur Schools) में शिक्षण व्यवस्था सुधारने हेतु क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। प्रधाना ...और पढ़ें

    News Article Hero Image

    प्रधानाध्यापकों के लिए आया आदेश। (सांकेतिक तस्वीर)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। विद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने ब्लैक बोर्ड के उपयोग को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किया है। इसको लेकर क्षेत्रीय शिक्षा उपनिदेशक अहसन ने भागलपुर प्रमंडल के सभी प्रधानाध्यापक को पत्र जारी किया है।

    पत्र में कहा गया है कि ब्लैकबोर्ड केवल औपचारिकता न बनें, बल्कि इसका प्रयोग नियमित और प्रभावी ढंग से हो। उन्होंने कहा निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया है कि कई विद्यालयों में ब्लैकबोर्ड पर न तो सही ढंग से विषय लिखा जाता है और न ही उपस्थिति संबंधी विवरण अंकित रहता है।

    इसलिए इसे गंभीरता से लेते हुए ब्लैक बोर्ड के निर्धारित कोने में कक्षा, विषय, तिथि, कुल छात्र संख्या एवं उपस्थिति का स्पष्ट उल्लेख किया जाए। इसके अलावा, शिक्षक यह सुनिश्चित करेंगे कि ब्लैकबोर्ड पर अंकित विषय के अनुरूप ही पढ़ाई कराई जाए और संबंधित पाठ्य-पुस्तक व उत्तर पुस्तिका भी कक्षा में उपलब्ध रहे।

    प्रधानाध्यापकों को विद्यालय स्तर पर नियमित निरीक्षण कर अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिया गया कि निरीक्षण के समय इन निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाए।

    आकस्मिक अवकाश पंजी संधारण में लापरवाही पर सख्ती

    क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक ने भागलपुर प्रमंडल ने सभी विद्यालयों को आकस्मिक अवकाश पंजी का नियमित संधारण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि कई विद्यालयों में आकस्मिक अवकाश पंजी नहीं है, जबकि कुछ में पंजी होने के बावजूद उसका सही संधारण नहीं किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में आकस्मिक अवकाश पंजी अनिवार्य रूप से रखा जाए। शिक्षक व कर्मियों द्वारा दिए गए अवकाश आवेदन को नियमानुसार स्वीकृत कर उसी पंजी में दर्ज किया जाए। निरीक्षण के समय संबंधित पदाधिकारी इसकी जांच करेंगे।