Bhagalpur News: भागलपुर में नहीं होंगे बड़े धार्मिक आयोजन, जमाखोरी पर भी रहेगी कड़ी नजर; ड्रोन पर बैन
भागलपुर में पड़ोसी देश से तनाव के बाद सुरक्षा बढ़ाई गई। जिलाधिकारी ने जिले में बड़े धार्मिक आयोजनों पर रोक लगाने और जमाखोरी पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए हैं। महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने अफवाहों पर निगरानी रखने और सोशल मीडिया पर सतर्कता बरतने का भी निर्णय लिया गया। वॉट्सऐप पर झूठी खबरों से बचने की सलाह दी गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। पड़ोसी देश पाकिस्तान से तनाव बढ़ने के बाद जिले की सुरक्षा को लेकर जिला एवं पुलिस-प्रशासन की अहम बैठक शनिवार को समीक्षा भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला दंडाधिकारी (डीएम) डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत की संयुक्त रूप से की।
इस दौरान जिले के महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों की सुरक्षा बढ़ाने, अफवाहों पर नजर रखने, जमाखोरी उत्पन्न न होने देने का निर्णय लिया गया।
जिला दंडाधिकारी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति को देखते हुए जिले के सभी महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों, विश्वविद्यालय, रेलवे स्टेशन, पावर ग्रिड, एनटीपीसी, गैस पाइपलाइन, समाहरणालय, पर्यटन स्थल, अजगैबीनाथ, बूढ़ानाथ मंदिर, बटेश्वर नाथ, कुप्पाघाट आदि की सुरक्षा बढ़ाने की जरूरत है।
शादी में पटाखों पर बैन
विवाह भवन से घोषणा पत्र लिया जाए कि शादी विवाह में पटाखे नहीं बजाए जाएंगे, ज्यादा आवाज में साउंड सिस्टम नहीं बजाई जाएगी। बिना अनुमति के कहीं भी ड्रोन नहीं उड़ेगा। उन्होंने सभी एसडीओ, एसडीपीओ को पटाखे की दुकानों की जांच करने के निर्देश दिए।
सिविल डिफेंस के लिए तैयार हो लिस्ट
उन्होंने कहा कि जो लोग स्वेच्छा से सिविल डिफेंस में आने को तैयार हैं, उनकी सूची बनाई जाए। कहीं भी किसी चीज की जमाखोरी नहीं हो। इस पर आपूर्ति विभाग ध्यान दे। ससमय अनाजों का वितरण करवाए। जो लोग एनआइए के तहत कैद हैं, उन कैदियों को अलग-अलग रखा जाए।
बड़े धार्मिक आयोजन न किए जाएं। धार्मिक आयोजन में उनके स्वयंसेवक बैज के साथ रहेंगे। जो लोग पूर्व विस्फोटक मामले में दोषी हैं, उन पर नजर रखी जाए। सोशल मीडिया पर अफवाह ना फैले, इस पर साइबर सेल नजर रखे।
पुलिस की क्यूआरटी गठित की जाए। अगलगी की घटना कहीं भी होती है तो संबंधित सीओ, बीडीओ तुरंत घटनास्थल पर मूव करें और कम्युनिटी किचन तत्काल शुरू कराएं।
'वॉट्सऐप पर भरोसा ना करें'
वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने कहा कि वॉट्सऐप पर कभी भरोसा ना करें। वॉट्सऐप पोस्ट को पहले सत्यापित करें तभी किसी को फारवर्ड करें। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेनानी ग्रुप बनाएं। किसी भी वस्तु की कमी होने का अफवाह फैलाई जा सकती है।
पूर्व में नमक की कमी की अफवाह फैलाई गई थी। बाजार में कहीं भी कोई नई गतिविधि देखने को मिले तो तुरंत उसकी जांच करें। अगर कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी तहकीकात करें। किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत जिला नियंत्रण कक्ष को दें। रेलवे स्टेशन, होटल, ढाबा कहीं भी बिना आधार नंबर का व्यक्ति ठहरा हुआ मिले तो उसकी तहकीकात करें।
बैठक में नगर आयुक्त डॉ. प्रीति, सिटी एसपी शुभांक मिश्रा, उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सीओ, सभी थाना प्रभारी आदि मौजूद थे।
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: सबौर के BCO विकास कुमार गिरफ्तार, पत्नी ने लगाए हैं कई गंभीर आरोप
ये भी पढ़ें- Bhagalpur News: भागलपुर के लोगों के लिए खुशखबरी, चंपा नदी के पास बनेगा विद्युत उपकेंद्र

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।