Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Arms License: पिस्तौल, रिवाल्वर, राइफल-बंदूक का कराएं सत्यापन, नहीं तो लाइसेंस रद... 11 से 14 Sept तक हर हाल में पहुंचें थाना

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:42 AM (IST)

    Bihar Arms License बिहार में पिस्तौल रिवाल्वर राइफल और बंदूक आदि हथियारों का संबंधित थाना में सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस रद होगा। भागलपुर के जिला दंडाधिकारी ने सभी शस्त्र अनुज्ञप्तिधारी इस बाबत निर्देश दिया है। प्रशासन की ओर से संबंधित थाने में 11 से 14 सितंबर तक शस्त्रों का सत्यापन कराने संबंधी आदेश जारी किया गया है।

    Hero Image
    Bihar Arms License: बिहार में पिस्तौल, रिवाल्वर, राइफल और बंदूक आदि हथियारों का सत्यापन नहीं कराने पर लाइसेंस रद होगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Arms License सभी लाइसेंसी शस्त्र धारकों को अपनी पिस्टल-रिवाल्वर, राइफल-बंदूक का सत्यापन अपने तय किये गए थाने में उपस्थित होकर कराना होगा। जिला दंडाधिकारी ने इसके लिए 11 से 14 सितंबर 2025 तक का समय निर्धारित कर दिया है। वैसे लाइसेंसी शस्त्र धारकों जिन्होंने 20 जून 2025 से 28 जून 2025 तक अपने शस्त्र का थाने में सत्यापन नहीं कराया था, उन्हें शस्त्रों का सत्यापन करा लेना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सभी थानाध्यक्षों के इसके लिए विशेष निर्देश दिया गया है कि वे अपने थानाक्षेत्र में मौजूद लाइसेंसी शस्त्र धारकों के शस्त्रों का सत्यापन शत-प्रतिशत करा लें। थानाध्यक्ष ऐसे लाइसेंसी शस्त्र धारकों को जानकारी देना शुरू कर दिया है कि अगर तय अवधि में शस्त्र सत्यापन नहीं कराया तो उनके लाइसेंस रद कर देने का प्रतिवेदन भेजा जाएगा।

     इन थानों में कराना है भौतिक सत्यापन

    • नाथनगर, मधुसूदनपुर, ललमटिया थाने में नाथनगर अंचल क्षेत्र के शस्त्र अनुज्ञप्ति धारकों का होगा सत्यापन
    • कजरैली में कजरैली के शस्त्र धारक
    • जगदीशपुर और बायपास थाने में जगदीशपुर के
    • सबौर थाने में सबौर क्षेत्र के
    • लोदीपुर- गौराडीह में गौराडीह क्षेत्र के
    • कोतवाली- तातारपुर थाने में कोतवाली अंचल क्षेत्र के
    • जोगसर- विश्वविद्यालय थाने में जोगसर थानाक्षेत्र के
    • तिलकामांझी थाने में तिलकामांझी थानाक्षेत्र के
    • बरारी-औद्योगिक प्रक्षेत्र में बरारी थानाक्षेत्र के
    • मोजाहिदपुर-हबीबपुर-बबरगंज में मोजाहिदपुर अंचल थानाक्षेत्र के
    • इशाकचक थाने में इशाकचक थानाक्षेत्र के
    • सनोखर-सन्हौला-अमडंडा में सन्हौला थानाक्षेत्र के
    • सुल्तानगंज में सुल्तानगंज थानाक्षेत्र के
    • अकबरनगर थाने में अकबरनगर थानाक्षेत्र के
    • शाहकुंड-सजौर थाने में शाहकुंड अंचल क्षेत्र के
    • अंतीचक-बुद्धुचक-कहलगांव थाने में कहलगांव अंचल के
    • घोघा-रसलपुर में घोघा थानाक्षेत्र के
    • एनटीपीसी-शिवनारायणपुर में एनटीपीसी क्षेत्र के
    • पीरपैंती-ईशीपुर-बाराहाट- एकचारी-बाखरपुर थाने में पीरपैंती थानाक्षेत्र के
    • नवगछिया-कदवा-ढोलबज्जा- परबत्ता के नवगछिया थाने में
    • बिहपुर- झंडापुर क्षेत्र के बिहपुर थाने में
    • भवानीपुर-नारायणपुर-नदी थानाक्षेत्र के नारायणपुर थाने में
    • खरीक क्षेत्र के खरीक थाने में
    • गोपालपुर क्षेत्र के गोपालपुर थाने में
    • रंगरा सहायक थानाक्षेत्र के रंगरा सहायक थाने में
    • ईस्माइलपुर थानाक्षेत्र के लाइसेंसी शस्त्र धारकों को ईस्माइलपुर थाने में शस्त्रों का भौतिक सत्यापन 11 से 14 सितंबर 2025 तक कराना होगा।