Bihar Chunav 2020 Results : हैदराबाद तलब किए गए एमआइएमआइम के पांचों विधायक
Bihar Chunav 2020 Results एआइएमआइएम के पांचों विधायक प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हैदराबाद पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने सभी का स्वागत किया। चुनाव परिणाम आते ही सभी को बुला लिया गया था। उनके साथ पार्टी के अन्य पदाधिकारी भी गए हैं।
जेएनएन, किशनगंज : एआइएमआइएम को किशनगंज जिले की दो समेत सीमांचल में पांच सीटों पर जीत मिली है। मंगलवार देर रात को चुनाव परिणाम आते ही पांचो विधायक पार्टी सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी से मुलाकात करने हैदराबाद रवाना हुए। प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के नेतृत्व में विधायकगण दोपहर को हैदराबाद पहुंचे। जहां एयरपोर्ट पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा सबों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
नई सरकार के गठन तक विधायक वहीं रहेंगे
हालांकि पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नवनिर्वाचित विधायकों को हैदराबाद तलब किया गया है। बिहार में नई सरकार के गठन तक विधायक वहीं रहेंगे। हैदराबाद से ही पटना की राजनीति पर नजर रखी जाएगी और आगे की रणनीति बनाई जाएगी।
पार्टी सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी से सभी विधायक करेंगे शिष्टाचार मुलाकात
जानकारी के अनुसार चुनाव परिणाम आते ही राष्ट्रीय अध्यक्ष को शुक्रिया अदा करने के लिए विधायकगण हैदराबाद पहुंचे हैं। पार्टी के महासचिव मो. आफताब व प्रदेश अध्यक्ष अख्तरूल ईमान के साथ सभी नवनिर्वाचित विधायक हैं। पार्टी सुप्रीमो असदउद्दीन ओवैसी के शिष्टाचार मुलाकात बाद पार्टी की आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा। जिसमें मुख्य रूप से नई सरकार के गठन या विपक्ष में पार्टी की भूमिका पर रणनीति तय की जाएगी। साथ ही आगे की संभावनाओं और विभिन्न राजनीतिक दलों व गठबंधनों से हो रही बातचीत पर चर्चा की जाएगी।
आभार जताने के लिए सीमांचल में किया जाएगा एक कार्यक्रम
इस संबंध में पार्टी के बिहार युवा प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट आदिल हसन ने बताया कि एआइएमआइएम की यह बड़ी जीत है। इसके लिए सीमांचल में एक कार्यक्रम आयोजित कर अवाम का शुक्रिया अदा किया जाना है, जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष को आमंत्रित करने को प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में नव निर्वाचित विधायकगण हैदराबाद रवाना हुए हैं। जिनमें प्रदेश अध्यक्ष के अलावा मुख्य रूप से कोचाधामन विधायक हाजी इजहार असफी, बहादुरगंज विधायक अंजार नईमी, जोकीहाट विधायक शहनवाज आलम, बायसी विधायक सैयद रुकनुद्दीन शामिल हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।