Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Expressway: पटना अब भागलपुर से और नजदीक, नया जीरोमाइल बनने पर पूर्णिया हो जाएगा 4 KM दूर; ग्रीनफील्ड फोरलेन से राह आसान

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 12:53 AM (IST)

    Bihar Expressway मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन क्रासिंग के नजदीक भागलपुर का नया जीरोमाइल होगा। इसके बनने पर पटना पहले के 251 किमी के मुकाबले 5 किमी नजदीक यानी 246 किमी दूर होगा। इस तरह पूर्णिया की दूरी बढ़कर 83 से 87 किमी हो जाएगी। अभी के जीरोमाइल से 4.7 किलोमीटर दूर चौधरीडीह नया जीरोमाइल बनेगा।

    Hero Image
    Bihar Expressway: मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन क्रासिंग के नजदीक भागलपुर का नया जीरोमाइल बनेगा।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar Expressway अब भागलपुर का नया जीरोमाइल चौधरीडीह के पास बनने जा रहा है। मौजूदा जीरोमाइल से यह करीब 4.7 किलोमीटर दूर मुंगेर-मिर्जाचौकी ग्रीनफील्ड फोरलेन क्रॉसिंग के नजदीक होगा। इसके खिसकने से आसपास जिलों की दूरी पर सीधा असर पड़ेगा। कहीं दूरी कम होगी तो कई प्रमुख जिलों तक पहुंचने के लिए लंबा सफर तय करना पड़ेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सबसे बड़ा फर्क पटना और पूर्णिया की दूरी में होगा। पटना की मौजूदा दूरी 251 किलोमीटर है, जो नए जीरोमाइल से घटकर 246 किलोमीटर रह जाएगी। वहीं, पूर्णिया की दूरी पहले 83 थी जो 87 किलोमीटर हो जाएगी। चौधरीडीह से कहलगांव की दूरी 35 किलोमीटर और बिहपुर की दूरी 50 किलोमीटर हो जाएगी। नवगछिया की दूरी 20 से बढ़कर 25 किलोमीटर हो जाएगी। दूसरी ओर बांका की दूरी पहले की अपेक्षा अब 46 किलोमीटर और गोड्डा की दूरी 60 किलोमीटर ही रह जाएगी।

    नया जीरोमाइल बनने पर कहीं घटेगी, कहीं बढ़ेगी दूरी

    • 4.7 किलोमीटर दूर ग्रीनफील्ड फोरलेन क्रासिंग के पास चौधरीडीह बनेगा नया जीरोमाइल
    • ग्रीनफील्ड फोरलेन पूरा होने के बाद पुरानी सराय से चौधरीडीह तक बायपास एनएच-80 
    • नवगछिया की दूरी 20 से बढ़कर 25 किलोमीटर हो जाएगी
    • 251 किमी दूर है पटना अभी, नए जीरोमाइल से 246 किमी रह जाएगी
    • 83 किमी दूरी है पूर्णिया की अभी, अब 87 किलोमीटर हो जाएगी

    नए जीरोमाइल के प्रभाव से सड़क नेटवर्क का स्वरूप भी बदलेगा। अभी तक एनएच-131बी भागलपुर जीरोमाइल तक ही सीमित है, जबकि इसके बाद ग्रीनफील्ड फोरलेन तक का हिस्सा बायपास माना जाता है। चौधरीडीह में जीरोमाइल शिफ्ट होने के बाद यह पूरा हिस्सा राष्ट्रीय राजमार्ग का हिस्सा बन जाएगा। ग्रीनफील्ड फोरलेन पूरा होने के बाद पुरानी सराय से चौधरीडीह तक का बायपास एनएच-80 हो जाएगा।

    इस बदलाव पर एनएच विभाग के सहायक अभियंता अंकित कुमार ने कहा, नए जीरोमाइल को लेकर विभागीय प्रक्रिया पूरी की जा रही है। चौधरीडीह तक फोरलेन सड़क बनने से भागलपुर और आसपास के जिलों की कनेक्टिविटी मजबूत होगी। हालांकि कुछ जिलों की दूरी बढ़ेगी, लेकिन पटना, बांका और गोड्डा जैसे जिलों की दूरी घटने से यात्रियों को लाभ मिलेगा।

    नवगछिया से चौधरीडीह तक 22 मीटर चौड़ी फोरलेन सड़क का निर्माण दो चरणों में होना है। पहले चरण में नवगछिया से बरारी हाउसिंग बोर्ड कालोनी मोड़ तक और दूसरे चरण में वहां से चौधरीडीह तक काम होगा। इसके पूरा होने पर नया जीरोमाइल न केवल शहर का केंद्र बदल देगा, बल्कि यात्रियों की दूरी और सफर का अनुभव भी नया स्वरूप ले लेगा।