Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: मैडम ने लांघी मर्यादा.. स्कूल के बच्चों से करती थी गाली-गलौज, शिक्षिका को किया गया सस्पेंड

    Updated: Tue, 26 Aug 2025 12:26 AM (IST)

    Bihar News बिहार के भागलपुर में एक सरकारी शिक्षिका पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है। शिक्षिका पर कई गंभीर आरोप लगाए गए हैं। बताया गया कि वह अपने स्कूल के बच्चों के साथ गाली-गलौज करती थी। विद्यालय के शिक्षकों के साथ भी उसका आचरण अमर्यादित था।

    Hero Image
    Bihar News: बिहार के भागलपुर में गालीबाज सरकारी शिक्षिका पर कार्रवाई करते हुए शिक्षा विभाग ने सस्पेंड कर दिया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News शिक्षकों के आचरण और अनुशासन को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती दिखाई है। नारायणपुर प्रखंड के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बीरबन्ना में तत्कालीन +2 शिक्षिका एवं वर्तमान में प्राचार्या, उच्च माध्यमिक विद्यालय तीनटंगा दियारा, रंगरा चौक रंजना कुमारी को गंभीर आरोपों के बाद निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा दिए गए जांच के आधार पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्देश पर डीपीओ स्थापना द्वारा की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, नगर निगम भागलपुर का कार्यालय तय किया गया है और इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन-निर्वाह भत्ता देय होगा। शिक्षिका के विरुद्ध आरोप पत्र अलग से निर्गत किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक विद्यालय अनुशासन समिति की बैठक में नियोजित शिक्षक प्रियरंजन कुमार से रंजना कुमारी ने अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया था।

    यही नहीं, पूर्व में भी उनके विरुद्ध छात्रों के साथ दुर्व्यवहार, गाली-गलौज और अमर्यादित भाषा प्रयोग करने की शिकायतें मिली थीं। आरोप था कि उन्होंने कई बार बच्चों को चप्पल और लात से मारा पीटा भी था। इन गंभीर आरोपों की जांच सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी, नारायणपुर से कराई गई।

    जांच में यह तथ्य सामने आया कि शिक्षिका का व्यवहार छात्रों और सहकर्मियों दोनों के प्रति असंयमित और अमर्यादित रहा है। रिपोर्ट में बच्चों से गाली-गलौज और अनुचित शब्दों का प्रयोग करने के साथ-साथ उन्हें शारीरिक दंड देने की बातें सत्य पाई गईं।

    जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा ने स्पष्ट किया है कि शिक्षकों का दायित्व बच्चों को संस्कारित और शिक्षित करना है, न कि उन्हें अपमानित या प्रताड़ित करना। यही कारण है कि विभागीय कार्यवाही के अधीन रंजना कुमारी को निलंबित किया गया है।