नौकरी-नौकरी चिल्ला रहे जंगलराज वाले... कान खोलकर सुन लें विरोधी, नीतीश ही बनेंगे फिर से मुख्यमंत्री; सम्राट चौधरी ने भरी हुंकार
Bihar Politics बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में नीतीश कुमार को एक बार पुन मुख्यमंत्री बनाने को जनता तैयार बैठी है। भाजपा नेता सह उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बिहपुर के विस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में नीतीश को पुन लाने का संकल्प दिलाया। कहा कि 2005 के बाद बिहार की दशा-दिशा बदल गई है।

संवाद सूत्र, बिहपुर। Bihar Politics डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहार के चहुंमुखी विकास के लिए 2025 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार को एक बार पुन: मुख्यमंत्री बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि 2005 में उनके सीएम बनने के बाद से बिहार की दशा व दिशा में खासा सकारात्मक बदलाव आया है। इसलिए राज्य की तरक्की के लिए उनका कुशल नेतृत्व जरूरी है।
उन्होंने ये बातें बिहपुर के सर्वोदय मैदान में शनिवार को आयोजित विस एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में कही। उन्होंने कहा कि जंगलराज वाली पार्टी के 15 वर्षों के शासन में राज्य में एक लाख नौकरी भी युवाओं को नहीं मिली थी। नीतीश सरकार में गरीबी उन्मूलन, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाए जाने के साथ राज्य की चौतरफा उन्नति के लिए अनेकानेक कार्य किए गए।
उन्होंने कहा कि आपलोगों को तीस सितंबर के पूर्व खगड़िया से पूर्णिया तक एनएच 31 फोरलेन की खुशखबरी भी मिलेगी। उन्होंने लोगों से बिहार के विकास के लिए आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील की। अभी बिहार को और सजाना व संवारना है। एनडीए की लोकप्रियता के सामने विरोधी कहीं नहीं हैं। उसकी नीतियां मुद्दाविहीन हो गई हैं।
सम्मेलन में मौजूद सूबे के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी, सांसद अजय कुमार मंडल, क्षेत्रीय विधायक इं. शैलेंद्र सहित अन्य एनडीए नेताओं ने 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश सरकार बनाने की वकालत की। इन नेताओं ने लालू-राबड़ी के 15 वर्षों के शासन को बिहार के लिए काला अध्याय बताया। उन्होंने इस शासन में अयोध्या में राम मंदिर, बिहार में मां सीता का मंदिर समेत 125 यूनिट बिजली, सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि बढ़ाकर 11 किए जाने आदि उपलब्धियों की भी चर्चा की। सम्मेलन की अध्यक्षता लोजपा के जिलाध्यक्ष अवधेश पासवान ने की। उसका संचालन महंत नवल किशोर दास ने किया।
इसमें युवा लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय, एमएलसी एनके यादव, रतन मंडल, जदयू के प्रदेश सचिव पप्पू सिंह निषाद, प्रह्लाद सरकार, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरूज्जमा अंसारी आदि समेत अन्य एनडीए घटक दल के दिग्गज नेताओं ने भी अपने विचार रखे। सम्मेलन के सुचारू संचालन में भाजपा जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद, जदयू जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, प्रो. गौतम कुमार, सुबोध सिंह कुशवाहा, दिनेश यादव, इ. सोनू मिश्रा, बासुकी प्रसाद मंडल, अमरेंद्र सिंह चंद्रवंशी, इ. कुमार गौरव, रूपेश रूप, मनोज लाल, मृत्युंजय पाठक, चंद्रकांत चौधरी, शमीम उर्फ मुन्ना, ज्ञानदेव कुमार, अजीत चौधरी व प्रभु प्रिंस आदि समेत अन्य एनडीए नेताओं व कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी रही। सम्मेलन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।
पीपापुल का किया शिलान्यास
डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बिहपुर प्रखंड के हरियो कोसी त्रिमुहान घाट पर लगभग 19 करोड़ की लागत से बनने वाले पीपापुल निर्माण कार्य का शिलान्यास प्रखंड मैदान में शिलापट्ट का अनावरण करके किया।
डिप्टी सीएम के सामने पोस्टर लेकर आ गए दर्जनों युवक
बिहपुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान शनिवार को बिहपुर में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी,सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री महेश्वर हजारी, पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हरि सहनी व क्षेत्रीय विधायक इं.शैलेंद्र के सामने दर्जन भर युवक अचानक पोस्टर लेकर पहुंच गए। वे सभी युवा इन नेताओं से खेल मैदान उपलब्ध कराने की मांग कर रहे थे। उनके पोस्टर पर लिखा था- डिप्टी सीएम व विधायक से है मांग, खेल मैदान,खेल मैदान। डिप्टी सीएम व अन्य सभी नेताओं ने उन युवाओं से बात की और उनकी मांग पर समुचित पहल करने का उन्हें भरोसा दिया। युवाओं ने कहा कि उनका उद्देश्य केवल डिप्टी सीएम व विधायक के समक्ष अपनी मांग रखना व खेल मैदान की जरूरत पूरी कराना है। उन्होंने डिप्टी सीएम व विधायक के आश्वासन के लिए उनके प्रति आभार जताया। उस दौरान वहां सांसद अजय मंडल,युवा लोजपा आर के प्रदेश अध्यक्ष वेदप्रकाश पांडेय व एमएलसी एनके यादव भी मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।