Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar SIR: जल्दी कीजिए, वोटर लिस्ट में दावा-आपत्ति के लिए बचे अब दो दिन... Bihar Voter List 2025 के लिए आज लगेगा विशेष शिविर

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 12:59 AM (IST)

    Bihar SIR अगर अब भी बतौर मतदाता आपका नाम मतदाता सूची में छूट गया है तो जुड़वाने के लिए अभी भी दो दिन शेष हैं। इसके लिए विहित प्रपत्र एक सितंबर तक अपने बीएलओ के पास जमा करवा दें। 25 सितंबर तक ईआरओ सत्यापन करेंगे तथा 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन किया जाएगा।

    Hero Image
    Bihar SIR: अगर आपका नाम मतदाता सूची में छूट गया है तो जुड़वाने के लिए अभी दो दिन शेष हैं।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar SIR अगर कोई मतदाता का नाम मतदाता सूची में छूट गया है तो जुड़वाने के लिए अभी भी तीन दिन शेष हैं। उनका प्रपत्र एक सितंबर तक जमा करवा दें। 25 सितंबर तक ईआरओ सत्यापन करेंगे तथा 30 सितंबर को अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा। ईआरओ क्षेत्र में जाकर जांच करेंगे और आर्डर पास करेंगे। उस आदेश के खिलाफ जिला निर्वाचन पदाधिकारी के पास आपत्ति की जा सकेगी। यह बात भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक, निर्वाचन सूची भरत खेड़ा ने राजनीतिक दलों के नेताओं के बीच कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि प्राप्त होने वाले दावा आपत्ति की हर रोज की सूची इसीआई की वेबसाइट पर डाला जाए ताकि पता चल सके की दवा-आपत्ति क्या है? उन्होंने राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों से इस संबंध में फीडबैक लिया। उन्होंने कहा कि प्रपत्र-6 सीधे ईआरओ के कार्यालय में भी जमा कर सकते हैं। समीक्षा भवन में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष प्रेक्षक, निर्वाचन सूची भरत खेड़ा के अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 को लेकर राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों के साथ बैठक की।

    बिहार एसआइआर

    • एक सितंबर तक लिए जाएंगे प्रपत्र 6, 7 और 8
    • 25 सितंबर तक ईआरओ करेंगे सत्यापन, आदेश करेंगे पारित
    • 30 सितंबर को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन
    • ईआरओ के आदेश खिलाफ डीएम के पास दर्ज होगी आपत्ति
    • 2263 मतदान केंद्र थे पूर्व में जिले में
    • 2678 मतदान केंद्रों की संख्या हो गई अब

    जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डा. नवल किशोर चौधरी ने विशेष प्रेक्षक को जिले के सात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के संबंध में अवगत कराते हुए बताया कि पूर्व में जिले में 2263 मतदान केंद्र थे। 1200 मतदाता के आधार पर युक्तिकरण के पश्चात 415 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। अब मतदान केंद्रों की संख्या 2678 हो गई है। भागलपुर में 11 लाख 12 हजार 155 पुरुष मतदाता, 10 लाख 46 हजार 58 महिला मतदाता एवं 104 थर्ड जेंडर मतदाता हैं।

    कुल 21 लाख 58 हजार 317 मतदाता है। जेंडर रेशियों 947 एवं इपी रेशियों 0.56 है। प्रारूप प्रकाशन के पूर्व 24 लाख 414 मतदाता थे। प्रारूप प्रकाशन में 21 लाख 55 हजार 802 मतदाता हैं। जिनमें पुरुष मतदाता की संख्या 11 लाख 10 हजार 458 एवं महिला मतदाता की संख्या 10 लाख 45 हजार 237 एवं तृतीय लिंग मतदाता 107 हैं। उन्होंने बताया कि प्रपत्र 6- 20544, प्रपत्र 7- 8705 एवं प्रपत्र 8- 20172 प्राप्त हुए हैं, जिनका निष्पादन किया जा रहा है।

    17 वर्ष 3 माह उम्र पूरा करने वाले भर सकते हैं प्रपत्र-6

    विशेष प्रेक्षक ने कहा कि अगस्त के प्रथम सप्ताह में प्रकाशित प्रारूप में छूटे हुए मतदाता, मृतक मतदाता और अनुपस्थित मतदाता के संबंध में दावा आपत्ति देने के लिए अपील की गई थी, तीन दिन और शेष बचे हैं। काफी संख्या में प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि एसआइआर का उद्देश्य है कि कोई योग्य मतदाता छूटना नहीं चाहिए और कोई गलत मतदाता रहना नहीं चाहिए।

    उन्होंने कहा कि 31 अगस्त रविवार को 10:30 बजे पूर्वाह्न से 1:00 बजे अपराह्न तक सभी मतदान केंद्र पर शिविर का आयोजन किया जाएगा। सभी बीएलओ अपने-अपने मतदान केंद्र पर मौजूद रहकर प्रपत्र 6, 7 एवं 8 प्राप्त करेंगे। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति की उम्र 17 वर्ष 3 माह हो गया है तो उसे भी प्रपत्र-6 भरने के लिए प्रेरित किया जाए। प्रपत्र-6 के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्र, 2003 की मतदाता सूची में माता-पिता के नाम होने का साक्ष्य तथा हम भारत के रहने वाले हैं यह घोषणा पत्र संलग्न करना होगा।