Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Election: यादव की यादवों में सेंध; बिगड़ गया तेजस्वी का गेम! क्या अबकी बार चौंका देंगे चुनाव परिणाम

    By Jitendra Kumar Edited By: Alok Shahi
    Updated: Wed, 12 Nov 2025 06:00 AM (IST)

    Bihar Election 2025: बिहार की कई सीटों पर इस बार पार्टी को छोड़ उम्मीदवारों को वोटरों ने अधिक तरजीह दी। भागलपुर के नाथनगर विधानसभा में मंगलवार को हुए ...और पढ़ें

    Hero Image

    Bihar Vidhan Sabha Chunav 2025: तेजस्वी यादव के कोर वोटर माने जा रहे यादव वोटरों में 30 प्रतिशत तक टूट हुई है।

    जितेंद्र कुमार, भागलपुर। Nathnagar Vidhan Sabha 2025 भागलपुर के नाथनगर विधानसभा में सोमवार को हुए मतदान में मतदाताओं की लंबी कतारों ने यह संकेत दे दिया कि मुकाबला बेहद कड़ा और रोमांचक है।

    अनुमान है कि यहां करीब 70 प्रतिशत मतदान के साथ नाथनगर की जंग जातीय समीकरणों के इर्द-गिर्द सिमट गई है। यहां लोजपा (आर) के मिथुन कुमार यादव और राजद प्रत्याशी जेड हसन के बीच मुख्य मुकाबला है, लेकिन जनसुराज प्रत्याशी अजय राय ने भी समीकरण को दिलचस्प बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मिथुन यादव ने अपने ही समाज के यादव वोटरों में सेंध लगाकर समीकरण को उलझा दिया है। यदि वे 30 से 35 प्रतिशत यादव वोट अपनी ओर खींचने में सफल रहे, तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकता है।

    दूसरी ओर, राजद प्रत्याशी जेड हसन ने गंगोत्री समाज के साथ-साथ अन्य पिछड़ी जातियों के वोटरों को भी साधने में कामयाबी पाई है। वहीं, अजय राय ने धानुक समाज के वोट बैंक में सेंध लगाई है, जिससे मुकाबला कांटे की टक्कर का हो गया है।

    नाथनगर का जातीय समीकरण 

    मुस्लिम वोटर करीब 85 हजार, गंगोत्री समाज के 42 हजार, यादव 41 हजार, धानुक 19,050, कुशवाहा 26 हजार, कुर्मी 6,150, सवर्ण 25,531, महादलित व तांती वर्ग 52,429, तेली-सुरी एवं अन्य 23,093 तथा अन्य जातियों के 39,404 वोटर हैं।

    कुल मतदाता संख्या 3,35,528 है। 2020 के विधानसभा चुनाव में राजद के अली अशरफ सिद्दीकी ने जदयू के लक्ष्मीकांत मंडल को 7,756 मतों से हराया था।

    उस समय 'माई' समीकरण (मुस्लिम–यादव) ने निर्णायक भूमिका निभाई थी। लेकिन, वर्ष 2025 के चुनाव में यादव बाहुल्य वाले बूथों पर यह समीकरण थोड़ा खिसका है।

    वहीं, दूसरी ओर मुस्लिम व यादव बाहुल्य वाले मतदान केंद्र पर सबसे अधिक वोटरों की कतार थी। मुस्लिमों ने जमकर वेाटिंग की है, जिसका लाभ राजद को मिलेगा।

    इस बार हालांकि यादव बहुल क्षेत्रों में समीकरण थोड़ा खिसका है, जिसका लाभ मिथुन को मिलेगा। जबकि मुस्लिम बहुल बूथों पर जबरदस्त वोटिंग हुई है, जिससे राजद को फायदा मिलने की संभावना है।

    इधर, भतोड़िया के बूथ संख्या 53 पर दोपहर दो बजे तक 873 में से 607 वोट डाले गए, जबकि बूथ संख्या 52 पर 792 में से 442 वोट पड़े। लगातार बढ़ते मतदान प्रतिशत ने यह साफ कर दिया है कि नाथनगर में मुकाबला इस बार पूरी तरह कांटे का रहेगा।