Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Weather Update: 17 से 21 तक बारिश के आसार... मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में ये बताया, जानें अपने शहर का हाल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:53 AM (IST)

    Bihar Weather Update मानसून जाने की तैयारी में है। लेकिन अंतिम दौर में भी बीच-बीच में रह-रहकर जनमानस को भिंगोता रहेगा। बिहार के भागलपुर में मंगलवार देर शाम झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया। इधर मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 17 सितंबर से 21 सितंबर तक रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी।

    Hero Image
    Bihar Weather Update: मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया कि 17 सितंबर से 21 सितंबर तक रुक-रुककर वर्षा होती रहेगी।

    संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bihar Weather Update तेज धूप गर्मी और बादलों के आवाजाही के कारण बनी धूप छांव के स्थिति के बीच मंगलवार की देर शाम शहर में झमाझम वर्षा से मौसम सुहाना हो गया। हालांकि मौसम विभाग के रिकार्ड में महज 4.4 एमएम ही वर्षा बताया गया। फिलहाल ऐसा ही मौसम बना रहेगा। कभी तेज धूप तो कभी अचानक हल्की वर्षा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे मानसून अब जाने की तैयारी में है। अंतिम दौर में भी बीच बीच में भागलपुर जिले को भिगोता रहेगा। मानसून भागलपुर में कम वर्षा उसके बावजूद प्रकृति के पेड़ पौधे और फसल खिल उठे हैं। इसका मूल वजह है ससमय वर्षा होना। जब जब जरूरत हुई वर्षा हुई। ऐसे आंकड़े की बात करें तो औसत वर्षा से भागलपुर में 22 प्रतिशत कम वर्षा हुई है।

    बिहार कृषि विश्वविद्यालय द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, 17 से 21 सितम्बर के दौरान जिले में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है। अधिकतम तापमान 29 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 से 28 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। आर्द्रता 90 प्रतिशत तक रहने की संभावना है। पूर्वानुमान की अवधि में 04 से 06 किमी प्रति घंटा की रप्तार से दक्षिण पूरबा हवा चलने की संभावना है।

    मंगलवार को अधिकतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस, न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। 86 प्रतिशत आद्रता के साथ 4.4 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से पूर्वा हवा चल रही है। फिलहाल आसमान में बादल छाया रहेगा। गरज के साथ छिटे पड़ सकते हैं। बिजली चमकेगी वज्रपात की संभावना है। धूप भी तेज निकलेगी। बादलों से ढक कर धूप छांव की स्थिति बनती रहेगी।

    आज का मौसम

    • सूर्योदय 5: 29
    • सूर्यास्त 5 :44
    • 69 एक्यूआइ
    • तेज धूप 

    बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। धूप छांव की स्थिति बनती रहेगी। बूंदाबांदी या हल्की वर्षा हो सकती है। जोरदार वर्षा की संभावना नहीं है।