Dial-112 Break Down: डायल 112 बार-बार फोन करने पर भी नहीं पहुंच रहा, ड्राइवर ने क्यों निकाल दी पुलिस सेवा की हवा?
Dial-112 Break Down पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल 112 ड्राइवर की हड़ताल के चलते ठप हो गई है। काल सेंटर में आने वाले काल का भी जवाब नहीं दिया जा रहा है।पुलिस विभाग की आपात स्थिति में एक काल पर घटनास्थल तक पहुंचने वाली गाड़ी अब नहीं पहुंच रही। डायल 112 कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में पार्क कर दी गई हैं। वहीं मदद मांगने वालों की परेशानी बढ़ गई है।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Dial-112 Break Down भागलपुर जिले में आपात स्थिति में एक काल पर घटनास्थल पर पहुंचने वाली पुलिस की डायल 112 की सभी गाड़ियां हड़ताल की वजह से बंद हो गई हैं। पुलिस विभाग की इस सुविधा के बंद होने से जिलेवासियों की परेशानी बढ़ गई है। दरअसल, समान काम के बदले समान वेतन समेत अन्य मांगों को लेकर डायल 112 के चालक शनिवार से हड़ताल पर हैं। दूसरे दिन रविवार को भी कोई पहल नहीं होने पर हड़ताल जारी रही।
शहरी क्षेत्र में चलने वाली डायल 112 की गाड़ियां पुलिस लाइन स्थित कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में पार्क कर दी गई है। लगभग 20 से अधिक डायल 112 की गाड़ियां पार्क हैं। वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की डायल 112 की गाड़ियां संबंधित थाना में लगा कर चाबी सौंप दी गई है। जिसके कारण जिले में डायल 112 की सेवा शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक पूरी तरह से ठप हो गई है। किसी भी आपात स्थिति में काल करने पर कोई जवाब नहीं मिल रहा है। जिससे आम लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
Dial 112 : रोजाना 100 से अधिक काल
रोजाना जिले में 100 से अधिक लोग आपात स्थिति में डायल 112 पर काल कर मदद मांगते हैं। खास कर घरेलू हिंसा, मारपीट और सड़क दुर्घटना में लोग डायल 112 की सेवा लेते हैं। डायल 112 के नोडल पदाधिकारी लाइन डीएसपी ने बताया कि कुछ गाड़ियां चल रही हैं, लेकिन शहरी क्षेत्र के सभी चालक हड़ताल पर हैं।
भागलपुर में आज शाम से गंगा का जलस्तर होने लगेगा कम
भागलपुर वासियों के लिए राहत की सूचना है कि आज सोमवार की शाम से गंगा का जलस्तर कम होना शुरू होगा। इससे चारों ओर फैला बाढ़ का पानी सिमटने लगेगा, जिससे जलभराव में कमी आएगी। जलसंसाधन विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी आदित्य प्रकाश ने बताया कि भागलपुर में गंगा का जलस्तर स्थिर है, लेकिन सोमवार की देर शाम से इसमें कमी आने की संभावना है। मुंगेर में जलस्तर स्थिर है, जबकि बक्सर में जलस्तर कम हो रहा है। पिछले कई दिनों से जलस्तर में वृद्धि के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिससे गंगा किनारे का नीचला इलाका जलमग्न हो गया है। रविवार की रात नौ बजे तक गंगा का जलस्तर 33.99 मीटर दर्ज किया गया, जो खतरे के निशान 33.68 मीटर से 31 सेंटीमीटर ऊपर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।