Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    गोपाल मंडल ने बुलो मंडल को दी सीधी चुनौती, किया निर्दलीय नामांकन, बोले- 3 करोड़ का खेल हुआ; गोपालपुर में गूंजी बगावत

    By Shivam Singh Edited By: Alok Shahi
    Updated: Sat, 18 Oct 2025 06:03 PM (IST)

    Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गोपालपुर सीट पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय नामांकन कर हलचल मचा दी है। पर्चा भरने के दौरान समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इस दौरान गोपाल मंडल ने 15 हजार वोटों से चुनाव जीतने का दावा किया और उनकी सीट पर पैसे के खेल का आरोप लगाया। उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात न होने पर नाराजगी जताई और जनसुराज पार्टी की जीत के दावे को खारिज किया। गोपाल मंडल के मैदान में उतरने से राजनीतिक समीकरण बदल गए हैं।

    Hero Image

    Bihar Politics: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में गोपालपुर सीट पर जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने निर्दलीय नामांकन किया है।

    संवाद सहयोगी, नवगछिया। Bihar Politics बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में भागलपुर जिले के गोपालपुर विधानसभा सीट पर बड़ा राजनीतिक उलटफेर देखने को मिला है। मौजूदा जेडीयू विधायक गोपाल मंडल ने शनिवार को निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन दाखिल कर सबको चौंका दिया। नामांकन के दौरान भारी भीड़ उमड़ी और समर्थकों ने लोडर पर सवार गोपाल मंडल पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।

    नामांकन के बाद मीडिया से बातचीत में गोपाल मंडल ने कहा कि वे 15 हजार वोट से जीतकर आएंगे और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि गोपालपुर विधानसभा सीट पर पैसे का खेल हुआ है, करीब 3 करोड़ का खेल चला है।

    उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी बयान दिया। कहा, अगर मुख्यमंत्री मुझसे मिल लेते तो अच्छा होता। भूले-भटके शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल को टिकट मिल गया है, लेकिन जनता मुझे पसंद करती है। गोपालप मंडल ने दावा किया कि जनसुराज पार्टी यहां कभी नहीं जीतेगी और गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र में इस बार कोई टक्कर नहीं है।

    गोपालपुर में गोपाल मंडल के निर्दलीय मैदान में उतरने से राजनीतिक समीकरण पूरी तरह बदल गए हैं। माना जा रहा है कि उनके चुनावी मैदान में आने से जेडीयू और एनडीए गठबंधन दोनों को झटका लग सकता है।



    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें