Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhagalpur News: भागलपुर-दुमका रेलखंड में 130 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ेंगी ट्रेनें, जल्द होगा स्पीड ट्रायल

    Updated: Sat, 31 May 2025 10:27 AM (IST)

    भागलपुर-दुमका रेलखंड पर ट्रेनों की गति 130 किमी प्रति घंटे तक बढ़ाने के लिए स्पीड ट्रायल जल्द होगा। आरडीएसओ लखनऊ द्वारा तकनीकी कारणों से पूर्व निर्धारित ट्रायल स्थगित कर दिया गया था। ट्रैक की गति बढ़ने से एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या में वृद्धि की संभावना है। मालदा डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता शनिवार को रेलखंड का निरीक्षण करेंगे।

    Hero Image
    भागलपुर-दुमका रेलखंड में बढ़ाई जाएगी ट्रेनों की स्पीड

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर-हावड़ा वंदे भारत, दुमका-पटना एक्सप्रेस, वनांचल एक्सप्रेस सहित कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों का भागलपुर-दुमका रेलखंड में संचालन हो रहा है। इसके मद्देनजर भागलपुर से दुमका के बीच ट्रैक की स्पीड 110 किलोमीटर प्रतिघंटा से बढ़ाकर 120 से 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तकनीकी कारणों की वजह से टला स्पीड ट्रायल

    इसको लेकर शुक्रवार को अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ भागलपुर-दुमका रेलखंड का स्पीड ट्रायल करने वाला था, लेकिन तकनीकी कारणों के चलते टाल दिया गया है।

    किसी और दिन होगा स्पीड ट्रायल

    अब किसी और दिन ट्रेन का स्पीड ट्रायल किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए नई डेट तय की जाएगी। अब तक नई डेट को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

    स्पीड बढ़ने से बढ़ेगी एक्सप्रेस ट्रेनों का संख्या

    ट्रैक की स्पीड बढ़ने से ट्रेनों के संचालन में सुविधा होगी। ट्रैक की स्पीड बढ़ने से ट्रेनों के संचालन समय में बदलाव किया जा सकता है। एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जा सकती है। इस बीच शनिवार को मालदा रेल प्रबंधक (डीआरएम) मनीष कुमार गुप्ता भागलपुर से हंसडीहा रेलखंड का निरीक्षण करने जाएंगे। 

    भागलपुर से हंसडीहा रेलखंड का निरीक्षण

    अधिकारियों के साथ वे विंडो ट्रेलिंग करते हुए बारापलासी, गोड्डा और बांका जाएंगे। जहां यात्री सुविधाओं सहित संरक्षा कार्यों को देखेंगे। डीआरएम शनिवार को सुबह 6.15 बजे भागलपुर से निरीक्षण ट्रेन से गोड्डा के लिए निकलेंगे।

    सुबह आठ बजे गोड्डा पहुंचने के बाद एक घंटे तक स्टेशन के विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद बारापलासी और बांका रेलखंड व स्टेशनों का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद वे भागलपुर पहुंचेंगे और यहां निरीक्षण करेंगे।