Income Tax Raid: 80 गाड़ियां, 200 अधिकारी और CRPF, बिहार में आयकर विभाग की ताबड़तोड़ दबिश... 2 उद्योगपतियों के ठिकानों को रातभर खंगाला
Income Tax Raid बिहार में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए किशनगंज व कटिहार के दो बड़े उद्योगपतियों के यहां दबिश दी। इनके ठिकानों पर रातभर जांच चलती रही। केंद्रीय अर्धसैनिक बल के साथ पहुंची टीम सिलीगुड़ी दालकोला कोलकाता व राजस्थान में जांच कर रही है। किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप और कटिहार में राजेश चौधरी के ठिकानों पर छापेमारी के पहले दिन 80 लाख रुपये बरामद हुए हैं।

जागरण टीम, भागलपुर/किशनगंज/कटिहार। Income Tax Raid आयकर विभाग ने किशनगंज व कटिहार के दो बड़े उद्योगपतियों के लगभग 35 ठिकानों पर एक साथ शुक्रवार को दबिश दी। सुबह से शुरू हुई आयकर की जांच पूरी रात जारी रही। किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप के 25 से अधिक ठिकानों पर टीम ने कागजात आदि की जांच की। कटिहार में भी मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के लगभग 10 ठिकानों पर आयकर के अधिकारी दिन भर सर्वे करते रहे। टीम में पटना, भागलपुर, रांची और कोलकाता के आयकर अधिकारी शामिल हैं।
टीम के सदस्यों ने बताया कि जांच थोड़ी लंबी चलेगी। कुछ भी अधिक जानकारी देने से टीम के सदस्यों ने इन्कार कर दिया। सूत्रों के अनुसार मक्का कारोबारी राजेश चौधरी और उनके भाई के ट्रेडिंग कारोबार से जुड़े कटिहार, पूर्णिया के अलावा दिल्ली स्थित प्रतिष्ठानों व दफ्तरों से 30 लाख से अधिक नकदी बरामद हुई है। टीम के हाथों में भूखंडों से जुड़े अहम दस्तावेज, भारी निवेश से जुड़े कागजात बरामद किए गए हैं। जेकेडी के नाम से प्रसिद्ध किशनगंज के उद्योगपति जयकरण दफ्तरी के ठिकानों से 50 लाख से अधिक नकदी बरामद की गई है।
किशनगंज में दफ्तरी ग्रुप के नेमचंद रोड, भगत टोली, धर्मशाला रोड, पश्चिमपाली, सुभाष पल्ली समेत अन्य प्रतिष्ठानों पर सर्वे किया जा रहा है। 60 से अधिक गाड़ियों के काफिले के साथ आयकर विभाग की टीम केंद्रीय बल के साथ उद्योगपति राजकरण दफ्तरी के आवास और कार्यालयों पर पहुंची। टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज और सुबूतों की तलाश है। यह कथित तौर पर लेनदेन से संबंधित हो सकते हैं।
दफ्तरी ग्रुप के करीबी बिजनेस पार्टनर्स के ठिकानों पर भी जांच चल रही है। किशनगंज के अलावा सिलीगुड़ी, दालकोला, कोलकाता, राजस्थान और कई जगहों पर एक साथ जांच चल रही है। दफ्तरी ग्रुप टेक्सटाइल, चाय रियल स्टेट, आटोमोबाइल सहित कई कारोबार से जुड़े हैं। दफ्तरी ग्रुप के डायरेक्टर राजकरण दफ्तरी हैं।
राजकरण दफ्तरी के ठिकानों के साथ-साथ उनके भाई विजय कारण दफ्तरी और तेजकरण दफ्तरी के आवास और शापिंग माल में भी जांच की रही है। आयकर विभाग के निदेशक, पटना के नेतृत्व में यह कार्रवाई की जा रही है। टीम में लगभग 200 अधिकारी व कर्मी शामिल हैं। जांच के दौरान आइटी एक्सपर्ट व फोरेंसिक लेबोरेटरी की टीम भी आई है।
इधर, कटिहार में बरारी प्रखंड के सेमापुर स्थित मक्का व्यवसायी राजेश चौधरी के मकान में संचालित कार्यालय उनके घर से सटे अंबे धर्मकांटा के ऊपर संचालित कार्यालय, आधा दर्जन गोदामों तथा कुरसेला में संचालित दो गोदामों पर आयकर अधिकारियों ने दबिश दी। धर्मकांटा स्थित कार्यालय से कुछ दस्तावेज फाड़कर फेंक दिए गए थे। इन्हें टीम ने चुनवाया। विभाग की 55 सदस्यीय टीम 15 वाहनों से सुबह छह बजे पहुंची थी। सुबह से शाम सात बजे तक आयकर की टीम घर के अंदर ही मौजूद थी।
घर व कार्यालय के हर कमरे के आलमारियों आदि को खुलवाकर कागजात की जांच की जा रही है। शाम लगभग पांच बजे भागलपुर से पहुंचीं आयकर उपनिदेशक ने बताया कि जबतक जांच पूरी नहीं होती, कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। जांच लंबी चलेगी। कुरसेला स्थित दोनों गोदामों का शाम तक ताला नहीं खुला था। टीम के कुछ सदस्य वहां लगातार मौजूद रहे। शाम साढ़े पांच बजे राजेश कुमार को टीम आवास से लेकर धर्मकांटा के कार्यालय के पास लेकर गई। फिर, कुछ देर बाद वहां से वापस आई।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।