Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर में शांत हुआ विवाद, जदयू सांसद अजय मंडल ने यू-ट्यूबरों से मांगी माफी; बोले- 'जो गलती हुई...'

    Updated: Mon, 03 Feb 2025 07:20 PM (IST)

    Bihar Politics News जदयू सांसद अजय मंडल ने यू-ट्यूबरों से माफी मांग ली है। जिसके बाद भागलपुर में मामला शांत हो गया है। अजय मंडल ने अस्पताल पहुंचकर जख्मी यू-ट्यूबरों से मुलाकात की। इसके साथ उन्होंने माफी भी मांगी। बता दें कि कुछ दिनों पहले यू-ट्यूबरों और अजय मंडल के बीच विवाद हुआ था। इस दौरान मारपीट भी हुई थी।

    Hero Image
    जदयू सांसद अजय कुमार मंडल। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। हवाई अड्डे के पास हुई मारपीट में जख्मी यू-ट्यूबरों से रविवार को जदयू सांसद अजय मंडल ने अस्पताल पहुंचकर मुलाकात की और माफी मांगी।

    उन्होंने कहा,"जो गलती हुई, अब नहीं होगी। " इस घटना को लेकर भाजपा नेता मृणाल शेखर, पार्षद प्रीति शेखर और डॉ. विनय गुप्ता ने विरोध दर्ज कराते हुए आंदोलन की चेतावनी दी थी।

    वहीं, देर शाम सांसद ने भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष साह, जदयू महानगर अध्यक्ष संजय साह सहित अन्य नेताओं के साथ अस्पताल पहुंचकर घायल यू-ट्यूबरों से बातचीत की, जिसके बाद मामला शांत हो गया।

    गौरतलब है कि इस घटना के बाद यू-ट्यूबरों ने जदयू सांसद के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा तिलकामांझी थाने में दर्ज कराया था, जिसके जवाब में सांसद ने भी काउंटर केस दर्ज करवाया था।

    बाद में उन्होंने कोर्ट में आत्मसमर्पण कर जमानत ले ली। इस मुद्दे पर पत्रकारों का विरोध लगातार जारी था, लेकिन सांसद द्वारा माफी मांगने और बातचीत करने के बाद विवाद का पटाक्षेप हो गया। भाजपा नेता मृणाल शेखर ने कहा कि पत्रकारों की मांग पूरी हो गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जदयू सांसद अजय मंडल ने यू-टूबर्स पर दर्ज कराया था मुकदमा

    • अजय मंडल और उनके समर्थक द्वारा यू-टूबर्स पर जानलेवा हमला करने का मामला तूल पकड़ चुका था। घटना के दूसरे दिन गुरुवार को भी राजद और कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया जताई।
    • छात्र राजद ने सांसद का पुतला भी फूंका। वहीं, सांसद अजय मंडल ने घटना के बाद दोनों यू-टूबर्स को असामाजिक तत्व दर्शाते हुए तिलकामांझी थाने में मुकदमा दर्ज कराया था।
    • उधर, सांसद के हमले के विरोध में गुरुवार को स्थानीय यू-टूबर्स के संगठन ने कला केंद्र में बैठक की और आगे की रणनीति बनाई।

    सांसद ने आवेदन में क्या कहा?

    सांसद ने तिलकामांझी में दिये गये आवेदन में लिखा कि मैं अपनी तीन गाड़ियों के साथ हवाई अड्डे पहुंचा। गेट पर सुरक्षा जांच के लिए रूका, इसी क्रम में कुछ असामाजिक तत्व हमारी गाड़ी का फोटो, वीडियो आपत्तिजनक तरीके से लेने लगे।

    मेरे मना करने पर उन दो व्यक्ति के द्वारा मेरे लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया साथ ही जान-माल नुकसान हेतु धमकी दी गई।

    तभी सुरक्षा में तैनात हमारे अंगरक्षक ने उसे गेट से हटने को कहा फिर उन दोनों ने हमारे अंगरक्षक पर हाथ उठा दिया और हथियार छीनने का प्रयास करने लगे।

    तभी वहां सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने उन दोनों को खदेड़ कर भगाया। उधर, दोनों यू टूबर्स ने भी सांसद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। तिलकामांझी थानेदार शंभू पासवान ने कहा कि दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज है, मामले की जांच की जा रही है। 

    यह भी पढ़ें-

    पत्रकारों से गाली-गलौज और मारपीट मामले में JDU सांसद ने किया सरेंडर

    मुश्किल में फंसे भागलपुर से JDU सांसद अजय मंडल, मारपीट से आहत पत्रकार ने उठाया बड़ा कदम