भागलपुर के 3 बस डिपो पर मिलेगा घर जैसा खाना, शुरू होगी जीविका दीदी की रसोई; 20 रुपये में मिलेगी पूड़ी-सब्जी!
बिहार के 19 प्रमुख बस डिपो पर अब यात्रियों को 'जीविका दीदी की रसोई' (Jeevika Didi Ki Rasoi) के तहत स्वच्छ, पौष्टिक और सस्ता भोजन मिलेगा। राज्य सरकार क ...और पढ़ें

बस डिपो पर शुरू होगी जीविका दीदी की रसोई। (सांकेतिक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, भागलपुर। शहर के तिलकामांझी स्थित सरकारी बस डिपो सहित अब बिहार के प्रमुख 19 बस डिपो पर यात्रियों को अब साफ-सुथरा, पौष्टिक और सस्ता भोजन भी उपलब्ध होगा।
राज्य सरकार की पहल पर परिवहन विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के समन्वय से 19 प्रमुख बस डिपो में पहले चरण में 'जीविका दीदी की रसोई' के तहत कैंटीन शुरू की जाएगी।
यह योजना जीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं (जीविका दीदियों) द्वारा संचालित होगी। भागलपुर प्रमंडल में तीन बस डिपो को इस योजना में शामिल किया गया है। जिसमें भागलपुर सहित जमुई और मुंगेर शामिल है।
इसको लेकर क्षेत्रीय प्रबंधक पवन शांडिल्य ने बताया कि मुख्यालय से पत्र प्राप्त होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिर जमीन की चिह्नित करने का काम शुरू होगा।
परिवहन विभाग के अनुसार पहले चरण में भागलपुर सहित बांकीपुर, फुलवारी शरीफ, आरा, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, मोतिहारी, छपरा, सिवान, दरभंगा, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, नवादा, जमुई, मुंगेर, पूर्णिया और सहरसा शामिल हैं।
इस दर पर मिल सकता है भोजन
परिवहन निगम से जुड़े पदाघिकारी ने बताया कि जीविका दीदी की रसोई में यात्रा के दौरान लोगों को पौष्टिक भोजन सुलभ और किफायती दरों में खाना मिलेगा।
इसमें जनता पूरी-सब्जी 20 रुपये, आलू-सत्तू पराठा 30 रुपये, दाल-चावल 40 रुपये, रोटी-सब्जी 35 रुपये, लिट्टी-चोखा 30 रुपये, वेज पुलाव 70 रुपये और चाय मात्र 10 रुपये में मिलेगा। उन्होंने कहा ये अभी संभावित दरें हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।