कोलकाता जा रही बस में गुप्त ठिकाने से मिले 2 बैग, अंदर जो मिला उसे देख उड़ गए पुलिसवालों के होश... एक-दो नहीं पूरे 72 लाख कैश
Kolkata Bus News बिहार के भागलपुर से पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता जा रही एक बस से 72 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। इस मामले में बस के दो चालकों समेत चार संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार देर रात पूर्व बर्द्धमान के मेमारी पालसीट टोल प्लाजा पर बस को रोका गया जहां नोटों से भरे दो बैग मिले।

संवाद सहयोगी, बर्द्धमान। Kolkata News पश्चिम बंगाल की पुलिस ने पूर्व बर्द्धमान के मेमारी थाना अंतर्गत दुर्गापुर एक्सप्रेसवे स्थित पलसित टोल प्लाजा के समीप से एक बस से भारी मात्रा में नकद बरामद किया है। गुरुवार देर रात तक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने भागलपुर से कोलकाता जा रही एक निजी यात्री बस की तलाशी ली। जांच के दौरान बस में रखे दो बैग से कुल 72 लाख रुपये नकद बरामद हुए।
इस नकद राशि के संबंध में कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जा सका, पुलिस ने बस के दो चालकों, खलासी और एक यात्री को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार लोगों में नवीन कुमार सिंह और बबलू दास (चालक), कृष्ण दास (खलासी) और शंभुनाथ वर्मा (यात्री) शामिल हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि सभी बिहार के भागलपुर और बांका जिले के निवासी हैं। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों को अदालत में पेश किया, जहां उनकी जमानत नामंजूर हो गई एवं पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि गुप्त सूचना के बाद ही यह तलाशी अभियान चलाया गया।
पुलिस ने बताया कि बस से बरामद भारी नकदी की गिनती के लिए थाने में रात में ही नोट गिनने वाली मशीन मंगवाई गई। फिलहाल पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि इतनी बड़ी राशि कहां से आई और इसे किसके पास पहुंचाया जाना था। आखिर कोलकाता में यह राशि किसके पास भेजी जा रही थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।