Rapido Bike-Taxis: भागलपुर में रैपिडो ने बाइक टैक्सी के बाद शुरू की ई-रिक्शा टैक्सी... पहले दिन 1400 लोगों ने दिखाई दिलचस्पी
Rapido Bike-Taxis बिहार के भागलपुर में रैपिडो ने बाइक टैक्सी सेवा के बाद शुक्रवार को ई-रिक्शा टैक्सी भी शुरू कर दी है। पहले दिन 60 यात्रियों ने गंतव्य तक पहुंचने के लिए इस सेवा का लाभ लिया। इस दौरान कुल 1400 लोगों ने इस सेवा में दिलचस्पी दिखाते हुए रैपिडो एप डाउनलोड किया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। Rapido Bike-Taxis शहर में 15 अगस्त से रैपिडो की बाइक टैक्सी सेवा शुरू होने के बाद कंपनी ने शुक्रवार से ई-रिक्शा टैक्सी सेवा की शुरुआत कर दी है। इससे यात्रियों को शहर के चौक-चौराहों पर इंतजार करने से मुक्ति मिलेगी और सीधे घर तक पहुंचने की सुविधा भी उपलब्ध होगी। ई-रिक्शा सेवा के पहले ही दिन 60 यात्रियों ने बुकिंग कर स्टेशन से अपने गंतव्य तक का सफर किया।
रैपिडो की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पहले दिन करीब 1400 लोगों ने कंपनी का एप डाउनलोड किया। इससे पता चलता है कि शहरवासी इस नई सुविधा को लेकर उत्साहित हैं। कानपुर से आए सर्वेश ने बताया कि उन्होंने सिर्फ 54 रुपए में होटल तक का सफर तय किया। आमतौर पर इसके लिए उन्हें 125 से 150 रुपए तक खर्च करने पड़ते थे।
भारी लगेज के साथ पैदल चलने के झंझट से भी छुटकारा मिल गया है। रैपिडो के एक्जीक्यूटिव सौरव कुंवर ने बताया कि फिलहाल यह सेवा शहर के साथ-साथ सुल्तानगंज और नवगछिया रूट पर उपलब्ध है। कंपनी का दावा है कि यह सेवा किफायती, सुरक्षित और समय बचाने वाली साबित होगी।
अब स्कूल की जमीन पर नहीं बनेगा पंचायत सरकार भवन
पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद बिहार सरकार ने भागलपुर में सरकारी स्कूल की जमीन पर अब पंचायत सरकार भवन नहीं बनाने के निर्देश दिए हैं। उच्च न्यायालय के आदेश के बाद पंचायती राज विभाग ने भी बिहपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जयरामपुर धरमपुर रत्ती के जमीन पर बन रहे पंचायत भवन के निर्माण पर रोक लगाते हुए, दूसरे जगह जमीन तलाशने का निर्देश दिया है।
दरअसल इस संदर्भ में दैनिक जागरण में 26 मई को स्कूल की जमीन पर बनेगा पंचायत भवन तो कहां खेलेंगे बच्चे शीर्षक से खबर प्रकाशित हुई। प्रधानाध्यापक ने भी शिक्षा मंत्री सहित वरीय अधिकारियों को पत्र लिखा था। इसके बाद स्कूल की जमीन पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर त्रिभुवन कुमार ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी।
जिस पर भी सत्यव्रत वर्मा की अदालत ने जब तक फैसला नहीं आ जाता तब तक कार्य को रोकने का निर्देश दिया था। इसको लेकर भी नौ जुलाई को दैनिक जागरण में खबर प्रकाशित की गई थी। इसके बाद पंचायती राज विभाग के अपर सचिव नजर हुसैन ने जिला पदाधिकारी को पत्र भेज कर कहा कि उच्च माध्यमिक विद्यालय जयरामपुर धरमपुर रत्ती में जो प्रस्तावित जमीन पर पंचायत सरकार भवन बन रहा है, उससे भविष्य में पठन-पाठन एवं खेलकूद में विभिन्न प्रकार की बाधाएं आएंगी।
पंचायती राज विभाग ने दिए निर्देश
- बिहपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय जयरामपुर धरमपुर रत्ती की जमीन पर बन रहा था पंचायत सरकार भवन
- शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्री, हाई कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद पंचायती राज विभाग के अपर सचिव ने जारी किया पत्र
- जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने बिहपुर बीडीओ को लिखा पत्र, जमीन चिह्नित करते हुए प्रस्ताव भेजने का दिया निर्देश
इसलिए पंचायत कर सरकार भवन निर्माण के लिए पंचायत में अन्य उपयुक्त भूमि का चयन करें। वहीं इसको लेकर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने भी प्रखंड विकास पदाधिकारी वीरपुर को पत्र लिखकर पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए अन्य स्थल का चयन करते हुए जल्द से जल्द प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।