Bihar News: KBC 16 में पहुंची बिहार की बेटी, हॉटसीट पर बैठते ही घबराईं; फिर Big B ने ऐसे बढ़ाया हौसला
IIM अहमदाबाद की 25 वर्षीय कंटेस्टेंट मानसी मेधा कौन बनेगा करोड़पति 16 के हॉटसीट पर पहुंची। वह बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। केबीसी में पहुंचकर मानसी ने अंग नगरी का मान बढ़ाया है। मानसी की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता भी काफी खुश हैं। मानसी ने बताया कि 83 साल की उम्र में भी अमिताभ बच्चन के अंदर खूब फुर्ती है।

कौशल किशोर मिश्र, जागरण संवाददाता, भागलपुर। 'कौन बनेगा करोड़पति 16' के हॉटसीट पर फिल्मी दुनिया के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का तन्मयता से जवाब देते हुए मानसी मेधा ने अंग नगरी का मान बढ़ाया है।
आईआईएम, अहमदाबाद की छात्रा मानसी मेधा के इस बड़ी उपलब्धि पर अंग नगरी के लोग काफी प्रफुल्लित हैं। उनके पिता देवाशीष झा, मां ज्योति झा ने बेटी के इस बड़े मुकाम को हासिल करने को मां सरस्वती की कृपा बताई तो बेटी मानसी ने अपने मम्मी-पापा के मार्गदर्शन को इसका श्रेय दिया है।
वर्ष 2000 में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय कैंपस स्थित सरकारी आवास में मानसी का जन्म हुआ था। तब वर्ष 1999 तक मानसी के दादा राजकुमार झा अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष पद पर आसीन थे। यहां दादा अपनी दुलारी पोती को खुशबू कह कर पुकारा करते थे।
दादा ने उसे मां सरस्वती की वंदना याद करा रखी थी। बचपन की पढ़ाई के साथ मां सरस्वती की वंदना वह रोज स्नान के बाद किया करती थी। मानसी का परिवार ग्रेटर नोएडा में रहता है।
समय के साथ मानसी की पढ़ाई में निखार आता गया। जिसके बूते वह आईआईएम अहमदाबाद में दाखिला लिया। मानसी अपने पिता राजकुमार झा के सादा जीवन उच्च विचार की राह पकड़ कर चल रही हैं। मानसी की मां ज्योति झा ग्रेटर नोएडा में एस्टर स्कूल में इंग्लिश की टीचर हैं। बिटिया की उपलब्धि पर वह फूले नहीं समा रही हैं।
हॉटसीट पर बैठते ही घबराई मानसी
मानसी जब हाॅटसीट पर बैठी तो थोड़ी घबराई हुई नजर आईं। जिस महानायक को वह रूपहले पर्दे-टीवी स्क्रीन-मोबाइल पर देखा था, वह आज सामने थे। लेकिन वह कुछ सेकेंड में ही खुद को संभाल ली। फिर सवालों के दौरान एक-दो ऐसे सवाल भी सामने आएं जिसे वह जानती थी, लेकिन घबराहट के कारण भ्रमित हुईं।
एक-दो ऐसे सवाल भी सामने आएं, जिसे वह नहीं जानती थी। लेकिन अमिताभ बच्चन मानों उसकी मनोदशा पढ़ रहे थे। उनसे नजर जब मिली तो उनकी उर्जावान शख्सियत ने मानसी के मन की घबराहट को झटके में खत्म कर दिया। फिर वह हौसले से जवाब देती गईं।
भागलपुर से है लगाव
मानसी बताती हैं कि भागलपुर से उसका पैदाइशी लगाव रहा है। आज भी जब छुट्टी होती है तो वह अपने गांव जाती हैं। अब दादा-दादी नहीं रहें ,लेकिन आज भी भागलपुर किसी भी पारिवारिक आयोजनों में जाती हैं।
मानसी ने बताया है कि भागलपुर में बुआ नीलिमा राजहंस प्रोफेसर हैं। वह पैदा भागलपुर में हुई। दादा-दादी की गोद में बचपना बीता। लेकिन पापा की टीएनबी कॉलेज से पढ़ाई पूरी करने के बाद नौकरी लग गई तो कोलकाता, दिल्ली, उत्तर प्रदेश का चक्कर लगता रहा और अपना भागलपुर छूट गया।
भागलपुर की मानसी मेधा।
मानसी बताती हैं कि आज भी भागलपुर, मधुबनी, दरभंगा जहां-जहां रिश्तेदारियां हैं, वहां के लोग जब मिलते हैं तो लगता है अपने मिल गए। उनके मिलने से उर्जा मिलती है।
खड़ी हिंदी-अंग्रेजी में बोलने वाली मानसी को बातचीत के क्रम में जब स्थानीय भाषा में कुरेदा तो वह बहुत ही सहजता से हंसते हुए मदर टंग में भी बातें करने लगी।
बहुत फुर्तीले हैं बिग बी
आईआईटी गुवाहाटी से स्नातक करने वाली मानसी फिलहाल आईआईएम अहमदाबाद से मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही है। अमिताभ बच्चन ने मानसी को काफी प्रभावित किया। 83 के उम्र में अमिताभ बच्चन के अंदर उन्होंने जिस तरह की फुर्ती देखी, वह दंग रह गई।
मानसी ने कहा कि वह जिस उर्जा से सवाल कर रहे थे, उम्र के उस पड़ाव में उसे सचमुच अचंभित करने वाला था।
यह भी पढ़ें-
KBC 16: ‘भाईसाहब, हम नहीं देंगे..’ जब कंटेस्टेंट ने अमिताभ बच्चन से कर दी कार की डिमांड
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।