भागलपुर में पिता ने बेटी की शादी के लिए जमा किए पैसे और जेवर, छह बच्चों की मां सब लेकर हो गई फरार
भागलपुर के बिहपुर में एक महिला बीबी अंजुम अपने छह बच्चों और पति को छोड़कर फरार हो गई। पति फिरोज आलम ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की लेकिन मामला दर्ज नहीं हुआ। फिरोज ने आरोप लगाया कि गांव के कुछ लोगों ने उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर भगा दिया और अब उन्हें धमकी दे रहे हैं।

संवाद सूत्र, बिहपुर। प्रखंड के मिलकी गांव में छह बच्चों की कलयुगी मां 45 वर्षीय बीबी अंजुम आरा अपने पति व बच्चाें को छोड़कर फरार हो गई है।
पहले तो पति मु. फिरोज आलम ने लोक लाज के कारण अपने स्तर से व सामाजिक स्तर पर खोजबीन कर इस मामले का सामाधान करना चाहा।
लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। फिरोज ने बताया कि घटना का केस दर्ज कराने बिहपुर थाना भी गया। लेकिन उसका केस दर्ज नहीं किया गया। वहीं, नवगछिया एसची समेत अन्य वरीय प्रशासनिक अधिकारी को आवेदन भी प्रेषित किया है।
घटना दस अगस्त की बताई जा रही है। घटना से परेशान पति थाना व पंचायत प्रतिनिधियों के चक्कर काटने को विवश है।सोमवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में विधायक ई. शैलेंद्र को अपनी परेशानी बताने पहुंचे फिरोज ने बताया कि उसके छह बच्चों में दो बेटिया शादी योग्य है।
उसकी शादी के लिए घर में रखा करीब दो लाख के जेवर व एक लाख 80 हजार रूपया भी लेकर फरार हो गई है। फिरोज दिल्ली में टेलर मास्टर है। फिरोज ने आरोप लगाया है कि गांव के ही फिरजो अंसारी, फिरदौस अंसारी, राजू अंसारी व सैनो अंसारी साजिशन एकमत होकर मेरी पत्नी को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
वहीं, अब आरोपित धमकी दे रहा है कि केस करोगे तो तुम्हे व तुम्हारे बच्चों को मार दूंगा। फिरोज ने आशंका जताया है कि आरोपित उसकी पत्नी को कहीं बेच दिया है या फिर उसकी हत्या कर उसके शव को गायब कर दिया है।
बताया गया कि इस प्रकार की घटना होने की धमकी मिलने पर फिरोज द्वारा 29 जुलाई को नवगछिया कोर्ट में सनहा 729/25 भी दर्ज करा दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।