Bihar Weather Update: 6 Aug तक झमाझम वर्षा... जुलाई में टूटा 10 साल का रेकार्ड, झूमकर बरसे बदरा; मौसम विभाग ने दी ये चेतावनी
Bihar Weather Update रोज-रोज हो रही झमाझम बारिश के बीच मौसम पूर्वानुमान में बताया गया है कि दो से छह अगस्त के बीच भागलपुर और उसके समीपवर्ती जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। भागलपुर में जुलाई माह में 492.4 एमएम बारिश हुई। जबकि अन्य जिलों में मानसून अपेक्षाकृत कमजोर रहा।

संवाद सहयोगी, भागलपुर। Bihar Weather Update भागलपुर में इस बार मानसून ने भरपूर वर्षा की है। जुलाई माह में कुल 492.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई, जो पिछले 10 वर्षों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। जबकि बिहार के अन्य जिलों में मानसून कमजोर रहा, भागलपुर में बादलों ने जमकर मेहरबानी दिखाई।
अगस्त की शुरुआत भी बारिश के साथ हुई। शुक्रवार को 17.2 एमएम वर्षा दर्ज की गई, जिससे शहर की सड़कों और गली-मोहल्लों में जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई। हालांकि यह मात्रा अत्यधिक नहीं मानी जाती, लेकिन निचले इलाकों में पानी जमा हो गया।
मौसम में बदलाव के साथ तापमान में भी गिरावट आई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री से घटकर 28.2 डिग्री सेल्सियस पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 27.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आद्रता 93 प्रतिशत रही और पूर्वा हवा 7.9 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चली।
भारत मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, दो से छह अगस्त के बीच जिले में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश की संभावना है। इसके बाद मध्यम वर्षा, मेघगर्जन और बिजली चमकने की भी संभावना जताई गई है।
इस दौरान अधिकतम तापमान 33-34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27-28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वातावरण में 85-90 प्रतिशत तक नमी रहने की उम्मीद है, जबकि पश्चिमी हवा 15 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी।
मानसून की सक्रियता से किसानों को खरीफ फसलों के लिए लाभ होगा, लेकिन जलभराव से शहरी जीवन पर असर पड़ सकता है।- डा. वीरेंद्र कुमार, मौसम विज्ञानी, बीएयू सबौर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।