PM Modi Birthday: पीएम मोदी के जन्मदिन पर सबने भर-भरकर दीं बधाइयां... GST घटाने पर कहा, धन्यवाद मोदी सरकार
PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर यहां लोगों ने अपने चहेते नेता को भर-भरकर बधाइयां दीं। भागलपुर में चैंबर आफ कामर्स से संबद्ध व्यवसायियों ने GST घटाकर सर्वमान्य उपहार देने के लिए एक सुर में कहा धन्यवाद मोदी सरकार। जीएसटी छूट पर खुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव बनाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को भेजने का निर्णय लिया।

जागरण संवाददाता, भागलपुर। PM Modi Birthday प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर प्रबुद्ध व्यवसायियों ने जीएसटी रेट कट को लेकर धन्यवाद सभा का आयोजन किया। कार्यक्रम का नेतृत्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी जोशी मोन्टी ने किया। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, मीडिया पेनेलिस्ट प्रीति शेखर, चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार थे।
उपस्थित व्यवसायियों ने एक स्वर से जीएसटी संशोधन पर खुशी व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रस्ताव बनाकर प्रधानमंत्री को भेजने का निर्णय लिया। कहा कि जीएसटी की 12 एवं 28 प्रतिशत स्लेब को हटाना, जानता को सीधा लाभ पहुंचना है। विषय प्रवेश करते हुए जीएसटी की विशेष जानकारी प्रीति शेखर दी। राजेश जैन ने व्यवसाइयों से अपील की कि जीएसटी में जो रेट घटेगा, उसका सीधा लाभ जनमानस को पहुंचाएं।
भाजपा अध्यक्ष संतोष कुमार ने अपील करते हुए कहा कि जीएसटी का लाभ जानता को मिला है, उसका रिटर्न गिफ्ट जानता को आम चुनाव में मोदी को वोट देकर देना चाहिए।मंच संचालन प्रदीप जैन जी किया। कार्यक्रम में अरुण बाजोरिया, राहुल झा, अनिल खेतान, नवनीत ढांढानीय, प्रभात जैन, अनिल कड़ेल, जानी संथालिया, सज्जन महेशका, संजय जैन, पवन सर्राफ, संजय मित्तल, नरेश खेतान, पवन मिश्रा, नितेश सिंह, मुकेश सिंह, राजीव मुन्ना, मनीष मिश्रा मौजूद थे।
GST रिफार्म पर धन्यवाद सभा का आयोजन का नेतृत्व भाजपा जिला कोषाध्यक्ष अश्वनी जोशी मोन्टी ने किया। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य राजेश जैन जी, भाजपा जिला अध्यक्ष संतोष साह, मिडिया पेनेलिस्ट प्रीति शेखर, चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष राम गोपाल पोद्दार के साथ सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी उपस्थित हुए। GST की 12 एवं 28 % स्लेब हटाने को उदृत करते विषय प्रवेश में जीएसटी छूट की विशेष जानकारी भाजपा की मिडिया पेनेलिस्ट प्रीति शेखर ने दी।
मुख्य अतिथि राजेश जैन ने सभा को सम्बोधित किया। आयोजन की अध्यक्षता करते हुए भाजपा अध्यक्ष संतोष साह ने आम जनता से चुनाव में वोट के तौर पर रिटर्न गिफ्ट की अपेक्षा जताई। मंच संचालन श्री प्रदीप जैन जी किया। धन्यवाद ज्ञापन आयोजन के संयोजक अश्वनी जोशी मोन्टी ने किया। आयोजन में विकास छापड़िया, अभिषेक सिंघानिया,रंजीत सिवनीवाल, जगदीश द्रोलिया, राम नाथ पासवान, शशि शर्मा, सीताराम शर्मा, मो अहमद, मो जावेद,मनीष कुमार, कन्हैया कुमार, जैसे सैकड़ो व्यवसाई मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।