Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिस्टल लहराने और फायरिंग की बढ़ती वारदातें, पुलिस की त्वरित कार्रवाई के बावजूद नहीं थम रहे दबंग

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 01:25 PM (IST)

    भागलपुर में कट्टा-पिस्टल लहराने का चलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। शादी और धार्मिक आयोजनों में युवा दबंगई दिखाते हुए हथियार लहराते हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस कार्रवाई कर रही है और कई गिरफ्तारियां हुई हैं। पिछले दो सालों में दो दर्जन से ज़्यादा मामले दर्ज हुए हैं और पुलिस आरोपियों पर सख़्त कार्रवाई कर रही है।

    Hero Image
    दबोचे जा रहें शातिर पर कट्टे-पिस्टल लहराने में नहीं आ रहे बाज(प्रतीकात्मक फोटो)

    कौशल किशोर मिश्र, भागलपुर। कट्टा-पिस्टल लहराते डांस और फायरिंग करने वालों की गिरफ्तारी के बाद भी कट्टा-पिस्टल लहराने वाले इन दिनों बाज नहीं आ रहे हैं। कहीं किसी धार्मिक आयोजन में आयोजित आर्केस्ट्रा पार्टी हो या किसी का विवाह-बर्थ-डे दबंगई दिखाने के लिए फिल्मी और भोजपुरी गानों पर जोश में होश खो देने वाले लड़के दबंगई दिखाते हुए कट्टा-पिस्टल लहराने लगते।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी इन हरकतों को देखने वालों में से ही कोई उनकी वीडियो बना इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दे रहे हैं। कुछ दागी छवि वाले तो अपनी दबंगई दिखाने के लिए खुद कट्टा-पिस्टल लहराते हुए अपनी वीडियो बना उसे पोस्ट कर दे रहे हैं।

    ऐसे दबंगों में कुछ की हरकत ने तो राजनीतिक दल तक को डांस में लपेट कर चर्चा में ला दिया है। हालांकि वायरल वीडियो पर पुलिस त्वरित संज्ञान लेते हुए ऐसे आरोपितों को तुरंत गिरफ्तार कर ले रहे ही है।

    फिर भी ऐसे लोगों की हरकतें थम नहीं रही। बीते दो वर्षों में शादी समारोह, आर्केस्ट्रा पार्टी, बर्थ-डे पार्टी, शराब पार्टी यहां तक श्राद्ध कर्म के भोज में कट्टा-पिस्टल लहराने, फायरिंग करने के दो दर्जन से अधिक केस भागलपुर, बांका और नवगछिया में दर्ज किये गए। इनमें अधिकांश में पुलिस की त्वरित कार्रवाई हुई और आरोपित गिरफ्तार कर लिए गए। लेकिन ऐसे मामलों में इजाफा ही हो रहा है।

    17 अगस्त 2025 को सरेआम पिस्टल लहराते हुए फिल्मी गाने की वीडियो वायरल हुई थी। जन्माष्टमी मौके पर गौराडीह थानाक्षेत्र के विनरौध गांव में डांस के दौरान बनाई गई वीडियो के वायरल होने पर तीन पिस्टल और छह लीटर शराब के साथ परदेशी तांती, अमन तांती, तुलसी तांती और माेनू शाह को 19 अगस्त 2025 को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    पांच सितंबर 2025 को गौराडीह के कासिमपुर इटवा इलाके में एक राजनीतिक दल और उसके प्रमुख नेता की बनने वाली संभावित सरकार का हवाला देते हुए भोजपुरी गाने पर कट्टा लहराते हुए डांस किया। गाने का बोल था जब....सरकार बनतऊ....रंगदार बनतऊ पर जमकर डांस किया। जिसकी वीडियो वायरल होने पर एसएसपी ने आरोपितों को चंद घंटे में गिरफ्तार कराते हुए जेल भेज दिया।

    11 मई 2025 को बांका के शंभूगंज से अजगैबीनाथ धाम आई बारात में भोजपुरी गीत चलेला जिला में हमर शासन ए जानू...नमवा ध देबू त छूई ना प्रशासन ए जानू...गीत पर दोनाली बंदूक लहरा कर हुई फायरिंग पर खूब बवाल हुआ था।

    23 मार्च 2025 को बांका जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के फतेहपुर गांव में डीजे पर भोजपुरी गीत के धुन पर पिस्टल लहराते वायरल वीडियो पर संज्ञान लेते हुए अनिकेत कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।

    12 मई 2025 को नवगछिया के झंडापुर थानाक्षेत्र स्थित धर्मपुर रत्ती-नन्हकार में शादी के दौरान डांस करते फायरिंग करने के दौरान एक को लगी थी गोली। पुलिस ने आरोपित सुशील दास को गिरफ्तार कर लिया था।

    रेंज के भागलपुर, नवगछिया और बांका जिले की पुलिस तमंचे-पिस्टल लहराते हुए किसी भी वायरल वीडियो के संज्ञान में आने पर उसकी जांच कराते हुए वहां के पुलिस अधीक्षक त्वरित कार्रवाई कर रहे हैं। मामले में तीनों जगहों के एसपी को ऐसे मामलों में आरोपितों की त्वरित गिरफ्तारी और न्यायालय में उनके केसों में मजबूत अभियोजन साक्ष्य प्रस्तुत कराते हुए त्वरित विचारण कराने का निर्देश है ताकि उन्हें सजा दिलाई जा सके।- विवेक कुमार, रेंज आइजी, भागलपुर।