Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Govt News: नीतीश सरकार का बड़ा फैसला... बिहार में पहली बार कक्षा 1 से 12 तक छात्रों को FREE स्टूडेंट किट, तैयारी में जुटा शिक्षा विभाग

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:49 AM (IST)

    Bihar News मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा फैसला किया है। पहली बार कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों को स्टूडेंट किट देने की घोषणा की गई है। शिक्षा विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। हर वर्ग के बच्चों के लिए अलग अलग डिजाइन के किट बनाए गए हैं। भागलपुर जिले में 4.83 लाख बच्चों को स्टूडेंट किट मिलेगा।

    Hero Image
    Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए बड़ा फैसला किया है।

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। Bihar News बिहार के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से 12 वीं तक के बच्चों को स्टूडेंट किट मुफ्त मिलेगा। इससे भागलपुर जिले के सभी 2021 सरकारी स्कूलों के चार लाख 83 हजार 408 बच्चे लाभान्वित होंगे। स्टूडेंट किट मिलने से अभिभावकों का आर्थिक बोझ घटेगा। बिहार शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से टीसीआईएल एजेंसी को जिले के बच्चों को किट उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी सौंपी गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा एक और दो के 75748, कक्षा तीन के 49759, कक्षा चार और पांच के एक लाख 13 हजार 829, कक्षा छह से आठ तक के एक लाख 42 हजार 257 और कक्षा नौ से लेकर बारह तक एक लाख 1815 बच्चों को यह किट दी जाएगी। हर कक्षा के बच्चों के लिए अलग-अलग किट तैयार कराए गए हैं। बच्चों को बैग, स्टेशनरी, पेंसिल, रबर, नोटबुक, कलर, चार्ट, ड्राइंग कापी इत्यादि सामग्री दिए जाएंगे।

    इस योजना के सुचारु कार्यान्वयन के लिए बिहार शिक्षा परियोजना निदेशालय द्वारा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (प्राथमिक शिक्षा) एवं सर्व शिक्षा अभियान को किट की आपूर्ति, वितरण और मानिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्टूडेंट किट वितरण कार्य की निगरानी और डेटा अपडेट एमआइएस पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा। डीईओ राजकुमार शर्मा ने बताया कि स्कूलों में पढ़ने वाले गरीब और आर्थिक रूम से कमजोर वर्ग के छात्रों को स्टूडेंट किट से फायदा होगा।

    स्कूलों के पुस्तकालय को मिलेगी नई किताबें

    बिहार शिक्षा परियोजना परिषद राज्य के 75,286 सरकारी विद्यालयों के पुस्तकालयों में नई किताबें उपलब्ध कराएगा। इन किताबों में कक्षा 1 से 12 तक के बच्चों और शिक्षकों के लिए विज्ञान, गणित, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, ऐतिहासिक घटनाओं पर आधारित ग्रंथ, उपन्यास और बच्चों के लिए कहानी की किताबें शामिल होंगी।

    प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राएं इन पुस्तकों से लभन्वित होंगे। इसको लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (समग्र शिक्षा) शिव कुमार वर्मा ने सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को निर्देश जारी किया है कि सत्र 2024-25 के लिए स्वीकृत पुस्तकें जिला कार्यालय से सभी विद्यालयों तक निर्धारित समय में वितरित कराई जाएं।