Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Congress भी बोलने लगी RJD की भाषा... हजारों FIR कर दो, कोई फर्क नहीं पड़ता; Tejashwi Yadav के समर्थन में शकील अहमद खान

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 01:29 AM (IST)

    Tejashwi Yadav FIR हजार एफआईआर भी दर्ज हो जाएं तो भी हम अपना लक्ष्य हासिल कर लेंगे। कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा कि हमें एफआईआर से कोई फर्क नहीं पड़ता। वहीं तेजस्वी यादव ने कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि एफआईआर से कौन डरता है? हम किसी एफआईआर से नहीं डरते हम सच बोलते हैं।

    Hero Image
    Tejashwi Yadav FIR: तेजस्वी यादव पर एफआईआर होने पर कांग्रेस नेता शकील अहमद खान बोले, कोई फर्क नहीं पड़ता।

    एजेंसी (एएनआई), कटिहार। Tejashwi Yadav FIR राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर एफआईआर दर्ज होने के बाद, कांग्रेस नेता शकील अहमद खान ने तेजस्वी यादव का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसी एफआईआर उनकी राजनीतिक लड़ाई को नहीं रोक सकतीं। कांग्रेस नेता ने बिहार में चल रही 'मतदाता अधिकार यात्रा' की तुलना देश के स्वतंत्रता संग्राम से की और दोहराया कि विपक्षी दल सत्तारूढ़ भाजपा के ख़िलाफ अपना अभियान जारी रखेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कटिहार में एएनआई से बात करते हुए शकील अहमद खान ने कहा कि हजार एफआईआर भी दर्ज हो जाए, तो क्या फर्क पड़ता है?... जब स्वराज की हमारी लड़ाई के दौरान लोगों पर मुकदमे दर्ज किए गए और उन्हें जेल भी भेजा गया, तो आखिरकार हमें आजादी मिली। यह यात्रा भाजपा के विचारों से आज़ादी पाने के लिए है... हम अपना लक्ष्य हासिल करेंगे। हम वोट चोरी नहीं होने देंगे।

    इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी पर 'आपत्तिजनक' पोस्ट को लेकर अपने ख़िलाफ दर्ज हुई एफ़आईआर के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि उन्हें किसी भी एफआईआर का डर नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सच्चाई से डर रही है। कटिहार में पत्रकारों से बात करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि एफआईआर से कौन डरता है? 'हम किसी भी एफ़आईआर से नहीं डरते और हम सच बोलते हैं।

    बता दें कि महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के ख़िलाफ सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ख़िलाफ कथित आपत्तिजनक पोस्ट और अपमानजनक सामग्री को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। भाजपा विधायक मिलिंद रामजी नरोटे ने शुक्रवार को तेजस्वी यादव के ख़िलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। गढ़चिरौली पुलिस के पास दर्ज एफआईआर के अनुसार कथित आपत्तिजनक पोस्ट शुक्रवार को बिहार के गया जिले में प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा के खिलाफ किए गए थे।