Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर से कटकर एक व्यक्ति की मौत, डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा शव

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 03:28 PM (IST)

    भागलपुर और नाथनगर स्टेशनों के बीच तातारपुर रेलवे एलसी गेट के पास भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की दुखद मौत हो गई। राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) के कारण शव लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रैक पर पड़ा रहा जिसके चलते जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन पर खड़ी रही। बैटरी से चलने के कारण एसी भी बंद कर दिया गया था।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, भागलपुर। भागलपुर और नाथनगर स्टेशनों के बीच तातारपुर रेलवे एलसी गेट नंबर एक के पास भागलपुर-जमालपुर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई।

    राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की वजह से शव दोपहर 1.36 से तीन बजे तक ट्रैक पर पड़ा रहा। इसकी वजह से ट्रेन संख्या 13419 भागलपुर से मुजफ्फरपुर तक चलने वाली जनसेवा एक्सप्रेस 3.05 बजे तक भागलपुर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या एक पर खड़ी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैटरी से चलने के कारण एक घंटे तक परिचालन बाधित होने की स्थिति में जनसेवा एक्सप्रेस की एसी को बंद कर दिया गया।

    ट्रेन चलने के बाद एसी चालू किया गया। इस दौरान परेशान यात्री इस ट्रेन के संचालन की जानकारी लेने यात्री उप स्टेशन अधीक्षक विक्रम सिंह के पास पहुंचे।

    इसके पहले कि यात्री उग्र होते ट्रेन चलने का एनाउंसमेंट किया गया। एक घंटे देरी से 3.07 बजे जनसेवा एक्सप्रेस भागलपुर स्टेशन से चली।

    इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।