Bhojpur News: प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों किया सड़क जाम, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप
आरा के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत और प्रसूता की बच्चेदानी निकालने पर हंगामा हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के पास सड ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, आरा। शहर के शिवगंज–सपना सिनेमा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की सुबह हंगामा हो गया। प्रसव के दौरान नवजात की मौत और प्रसूता की बच्चेदानी निकाले जाने से आक्रोशित स्वजन व स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने अस्पताल के समीप जाम लगा दिया।
लोगों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती। साथ ही स्वजनों की सहमति के बिना प्रसूता की बच्चेदानी निकाल दी गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और जमकर नारेबाजी की।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को समझाया। इधर, डॉक्टर का कहना है कि प्रसव के दौरान महिला के शरीर से अत्यधिक खून गिर रहा था।
प्रसूता की जान बचाने के लिए बच्चेदानी निकालना आवश्यक हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- Madhepura News: 10 हजार के बिजली बिल को लेकर सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।