Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bhojpur News: प्रसव के दौरान नवजात की मौत पर परिजनों किया सड़क जाम, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:32 PM (IST)

    आरा के एक निजी अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात की मौत और प्रसूता की बच्चेदानी निकालने पर हंगामा हो गया। परिजनों और स्थानीय लोगों ने अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिया। उनका आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन में लापरवाही बरती और बिना सहमति के बच्चेदानी निकाल दी। गुस्साए लोगों ने टायर जलाकर विरोध जताया। पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।

    Hero Image
    प्रसव के दौरान नवजात की मौत और बच्चेदानी निकाले जाने से आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, आरा। शहर के शिवगंज–सपना सिनेमा रोड स्थित एक निजी अस्पताल में शनिवार की सुबह हंगामा हो गया। प्रसव के दौरान नवजात की मौत और प्रसूता की बच्चेदानी निकाले जाने से आक्रोशित स्वजन व स्थानीय लोग सड़क पर उतर आए। लोगों ने अस्पताल के समीप जाम लगा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लोगों का आरोप है कि डॉक्टर ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती। साथ ही स्वजनों की सहमति के बिना प्रसूता की बच्चेदानी निकाल दी गई। गुस्साए लोगों ने सड़क पर टायर जलाकर आगजनी की और जमकर नारेबाजी की।

    सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए लोगों को समझाया। इधर, डॉक्टर का कहना है कि प्रसव के दौरान महिला के शरीर से अत्यधिक खून गिर रहा था।

    प्रसूता की जान बचाने के लिए बच्चेदानी निकालना आवश्यक हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

    यह भी पढ़ें- Madhepura News: 10 हजार के बिजली बिल को लेकर सगे भाई की पीट-पीटकर हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार