भोजपुर में निगरानी के हत्थे चढ़ा घूसखोर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, 100000 रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार
निगरानी ब्यूरो पटना की टीम ने भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर को एक लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया। यह घूस शिक्षक के बकाया वेतन भुगतान के लिए मांगी गई थी। एक बिचौलिया शिक्षक मो कादिर भी पकड़ा गया। बीईओ को पूछताछ के लिए पटना ले जाया गया है। भोजपुर में दस दिनों में निगरानी की यह दूसरी कार्रवाई है।

जागरण संवाददाता, आरा। निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने बुधवार को भोजपुर जिले के शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) मो. गुलाम सरवर को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। घूस की यह रकम शिक्षक के बकाया वेतन भुगतान में मदद के नाम पर मांगी गई थी।
बीईओ के अलावा एक बिचौलिया शिक्षक मो कादिर भी पकड़ा गया है। निगरानी की टीम बीईओ को पूछताछ के लिए पटना ले गई है। इस कार्रवाई से घूसखोर पदाधिकारियों और कर्मियों में हड़कंप मच गया है। पिछले दस दिनों में भोजपुर में निगरानी की यह दूसरी कार्रवाई है।
भुगतान के लिए घूस के रूप में मांगी थी 12 प्रतिशत राशि
जानकारी के अनुसार, परिवादी बक्सर जिले के नेनुआ गांव निवासी स्व. धनुषधारी पाठक के पुत्र संतोष कुमार पाठक हैं, जो वर्तमान में शाहपुर प्रखंड के बंशीपुर प्राथमिक विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं। वे 2019 से नियोजित शिक्षक हैं।
उनकी सेवा पुस्तिका गायब होने के कारण आठ लाख 54 हजार रुपये वेतन का भुगतान लंबित था। इस भुगतान के लिए बीईओ मो. गुलाम सरवर ने 12 प्रतिशत राशि घूस के रूप में मांगी थी। शिकायत मिलने पर निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने मामले की जांच की।
नाश्ते की दुकान दुकान पर बुलाया गया था, पकड़े गए
सत्यापन में मामला सही पाए जाने के बाद एक धावा दल का गठन किया गया। बीईओ ने परिवादी को आरा-बक्सर फोरलेन स्थित छोटी सासाराम के पास एक नाश्ते की दुकान पर बुलाया। तयशुदा रणनीति के तहत जैसे ही परिवादी ने एक लाख रुपये की घूस बीईओ को सौंपी, निगरानी की टीम ने उन्हें रंगेहाथ दबोच लिया।
घूसखोरी में बिचौलिया का काम कर रहा शिक्षक भी पकड़ा गया
गिरफ्तारी के वक्त बीईओ के साथ एक मो. कादिर भी मौजूद था, जो मध्यस्थ (बिचौलिया) की भूमिका निभा रहा था। उसे भी निगरानी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया।
आधिकारिक पुष्टि
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के डीएसपी आदित्य कुमार ने बताया कि परिवादी संतोष कुमार पाठक द्वारा लिखित शिकायत दी गई थी। सत्यापन के बाद शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा रिश्वत मांगना सही पाया गया। इसके बाद निगरानी थाना कांड संख्या 67/25 दर्ज कर छापेमारी की गई और बीईओ को एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ लिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।