Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Chandan Mishra Murder: चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस को बड़ी कामयाबी, STF के एनकाउंटर में दो बदमाश घायल

    By Jagran News Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Tue, 22 Jul 2025 09:08 AM (IST)

    भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र में पटना एसटीएफ और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई जिसमें तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। इनमें से दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जिनका इलाज आरा के सदर अस्पताल में चल रहा है। गिरफ्तार बदमाशों में बलवंत सिंह रवि रंजन सिंह और अभिषेक कुमार शामिल हैं। पुलिस को इनकी गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में तलाश थी।

    Hero Image
    भोजपुर जिले के बिहिया में मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी। जागरण

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के कटेया गांव के पास मंगलवार की सुबह पटना एसटीएफ और अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। इसमें दो बदमाशों को गोली लगी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनका इलाज सदर अस्पताल, आरा में चल रहा है। घायलों में बक्सर जिले के चक्की थाना के लीलाधरपुर गांव निवासी बलवंत सिंह और बिहिया थाना क्षेत्र के चकराही गांव निवासी रवि रंजन सिंह शामिल हैं।

    दोनों के हाथ-पैर में लगी गोली

    दोनों के पैर और हाथ में गोली लगी है। तीसरा गिरफ्तार अभिषेक कुमार बक्सर जिले के चक्की थाना के परसिया गांव का निवासी है। पटना के एक निजी अस्पताल में हुए गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में पुलिस तीनों की तलाश कर रही थी।

    मुठभेड़ के बाद तैनात पुलिस कर्मी। जागरण

    इधर, एसपी राज ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे बिहिया थाना पुलिस और एसटीएस ने संयुक्त रूप से कटेया रोड के पास अपराधियों को घेर लिया। पुलिस ने अपराधियों को आत्मसमर्पण करने को कहा। लेकिन, अपराधियों ने पुलिस बल पर फायरिंग शुरू कर दी।

    इसके बाद पुलिस की जवाबी फायरिंग में अपराधी बलवंत कुमार सिंह और रविरंजन कुमार सिंह के हाथ और पैर में गोली लग गई। जबकि, अभिषेक कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान दो पिस्टल, एक देसी कट्टा, दो मैगजीन और चार कारतूस बरामद किए गए।

    एसपी के अनुसार, अपराधियों से पूछताछ में बताया गया कि पटना के पारस अस्पताल में हुई हत्या की घटना में ये लोग अपने अन्य साथियों के साथ शामिल थे।

    पुलिस हिरासत में दोनों घायलों का इलाज चल रहा है। फिलहाल खतरे से बाहर हैं।

    बलवंत के दोनों पैरों और हाथों में गोली लगी है और रवि रंजन को बाईं जांघ के पास गोली लगी है। अभी दोनों का एक्स-रे कराया जा रहा है।