Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: चुनावी मोड में आया पुलिस प्रशासन, 87 के खिलाफ भेजा CCA का प्रस्ताव; 27 पर एक्शन

    Updated: Mon, 01 Sep 2025 05:06 PM (IST)

    भोजपुर में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस-प्रशासन ने कमर कस ली है। जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए-3) के तहत असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई की जा रही है। अब तक 87 लोगों के खिलाफ प्रस्ताव भेजा गया है जिनमें से 27 पर प्रस्ताव पारित हो चुका है। पुलिस का कहना है कि शांतिपूर्ण चुनाव के लिए यह कदम आवश्यक है।

    Hero Image
    भोजपुर में 87 के विरुद्ध भेजा गया सीसीए का प्रस्ताव, 27 पर कार्रवाई

    जागरण संवाददाता, आरा। बिहार में विधानसभा चुनाव की घोषणा भले ही अभी बाकी हो, लेकिन पुलिस-प्रशासन ने चुनावी तैयारियों में जुटना शुरू कर दिया है। विधि-व्यवस्था बनाए रखने और असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जिले में क्राइम कंट्रोल एक्ट (सीसीए-3) के तहत बड़े पैमाने पर कार्रवाई की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर एसपी राज के अनुसार, अब तक 87 असामाजिक तत्वों के खिलाफ सीसीए-3 का प्रस्ताव दंडाधिकारी के पास भेजा गया है, जिनमें से 27 पर प्रस्ताव पारित किया जा चुका है। ये लोग एक से दूसरे थाने में जाकर हाजिरी लगाएंगे, जबकि अन्य मामलों में नोटिस जारी करने की प्रक्रिया जारी है।

    अधिकारियों का कहना है कि प्रस्ताव पारित होने के बाद संबंधित व्यक्तियों पर निगरानी और सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का मानना है कि चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम अत्यंत आवश्यक है।

    चुनावी मौसम में असामाजिक तत्व अक्सर गड़बड़ी फैलाने की कोशिश करते हैं, इसलिए प्रशासनिक स्तर पर पहले से ही कड़ी तैयारी करना जरूरी हो जाता है। 

    अधिकारियों ने बताया कि सीसीए के तहत चिह्नित किए गए लोगों का आपराधिक रिकार्ड खंगाला गया है। जिन व्यक्तियों के खिलाफ बार-बार गड़बड़ी की शिकायतें मिली हैं, उन्हें प्राथमिकता से सूची में शामिल किया गया है। चुनाव के मद्देनजर पुलिस गांव और शहर दोनों स्तरों पर सक्रियता बढ़ा रही है।

    पुलिस प्रशासन का कहना है कि शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराना उसकी पहली प्राथमिकता है। इस दिशा में सीसीए जैसी कार्रवाई प्रभावी साबित होगी। आम जनता से भी अपील की गई है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

    यह भी पढ़ें- आरा कोचिंग यार्ड में लगा जोन का पहला ‘स्मार्ट मेंटेनेंस डिपो’, 6 की बजाय 4 घंटे में हो रही ट्रेनों की सफाई

    यह भी पढ़ें- बिना पेनाल्टी के होल्डिंग टैक्स जमा करने का आखिरी मौका, इस तारीख से भरना होगा 1.5 प्रतिशत ब्याज

    comedy show banner