Bihar Police Transfer: भोजपुर जिले में 10 थानेदारों का तबादला तय, DIG के ऑर्डर पर लिस्ट तैयार
आरा भोजपुर जिले में पुलिस विभाग में बड़े पैमाने पर तबादलों की तैयारी है। लगभग 42 दारोगा रैंक के अधिकारी जिनमें से 10 थानाध्यक्ष हैं पिछले पांच वर्षों से एक ही स्थान पर तैनात हैं। शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी सत्य प्रकाश ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर ऐसे अधिकारियों की सूची मांगी है। तबादले की तैयारी से पुलिस महकमे में हलचल है और नई ऊर्जा की उम्मीद है।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले में पुलिस अधिकारियों के बड़े पैमाने पर तबादले की तैयारी चल रही है। जिले में वर्तमान समय में 2018 बैच के करीब 42 दारोगा रैंक के अफसर तैनात हैं। इनमें से करीब दस बतौर थानाध्यक्ष कार्यरत हैं, जो पिछले पांच वर्षों से जिले में ही जमे हुए हैं। अब इन सभी का तबादला एक से दूसरे जिले में किया जाना तय माना जा रहा है।
शाहाबाद प्रक्षेत्र डीआईजी सत्य प्रकाश ने पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर जिले से ऐसे सभी अफसरों की सूची मांगी है, जो पांच साल से लगातार भोजपुर में तैनात हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर कोई अधिकारी दूसरी जगह प्रतिनियुक्त पर कार्यरत है, तो उसकी जिला अवधि भोजपुर में तैनाती से ही मानी जाएगी।
गौरतलब है कि इससे पूर्व जून महीने में भी 2009 बैच के दारोगा एवं इंस्पेक्टर रैंक के अफसरों का तबादला किया गया था। उस समय भी पांच साल से अधिक समय से जमे अधिकारियों को अन्य जिलों में भेजा गया था।
तबादला सूची में इनका नाम
सूत्रों के अनुसार तबादला सूची में करीब 30 दारोगा के अलावा बड़हरा थानाध्यक्ष हरि प्रसाद शर्मा, सिन्हा थानाध्यक्ष चन्द्रशेखर, खवासपुर थानाध्यक्ष संदीप कुमार, गजराजगंज थानाध्यक्ष राम निवास, पवना थानाध्यक्ष श्रवण तांती, नारायणपुर थानाध्यक्ष चंदन भगत, चौरी थानाध्यक्ष विवेक कुमार, अजीमाबाद थानाध्यक्ष संतोष कुमार, हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार, धनगाई थानाध्यक्ष अरविंद कुमार का नाम शामिल है। हालांकि, 2014 बैच के अफसरों को लेकर पुलिस मुख्यालय से अभी कोई आदेश जिले को प्राप्त नहीं हुआ है।
जिला स्तर पर हलचल
तबादले की तैयारी को लेकर जिले भर में पुलिस महकमे में हलचल मची है। लंबे समय से एक ही जगह कार्यरत अधिकारियों को नए जिले में पदस्थापन मिलने से कार्यशैली में बदलाव और पुलिस प्रशासनिक ढांचे में नई ऊर्जा आने की उम्मीद जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।