आरा से होकर जाने वाली दो स्पेशल ट्रेनों के फेरो में विस्तार, जम्मू और कटरा जाने वाले यात्रियों को मिलेगी सुविधा
पूर्व मध्य रेलवे ने आरा जंक्शन से राजगीर से चलने वाली दो समर स्पेशल ट्रेनों के फेरे बढ़ा दिए हैं। गाड़ी संख्या 03323/24 राजगीर-हरिद्वार स्पेशल 12 सितंबर तक और 03321/22 राजगीर-उधमपुर स्पेशल 15 सितंबर तक चलेंगी। इन ट्रेनों के फेरे बढ़ने से यात्रियों को भीड़ और वेटिंग की समस्या से राहत मिलेगी खासकर जम्मू और कटरा जाने वाले यात्रियों को।

जागरण संवाददाता, आरा। पूर्व मध्य रेल के द्वारा आरा जंक्शन होकर राजगीर से चलाई जा रही दो जोड़ी समर स्पेशल के फेरे में बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि गाड़ी संख्या 03323/24 राजगीर हरिद्वार स्पेशल के परिचालन में कुल चार फेरे की वृद्धि करते हुए अब 12 सितंबर तक, वहीं 03321/22 राजगीर उधमपुर समर में भी पांच फेरे को बढ़ोतरी करते हुए अब 15 सितंबर तक परिचालन कराया जाएगा।
इन सभी गाड़ियों का परिचालन अपने वर्तमान समय सारणी और ठहराव के साथ किया जाएगा। यात्रियों को इन अतिरिक्त स्पेशल ट्रेनों की सुविधा मिलने से अन्य ट्रेनों में भीड़ की समस्या में कमी आएगी, वहीं वेटिंग की समस्या से भी राहत मिलेगी।
यात्रियों का कहना है कि पटना और आरा के आसपास के क्षेत्रों से जम्मू और माता देवी कटरा जाने के लिए अर्चना एक्सप्रेस में सीटें मिलना हमेशा मुश्किल रहता है।
वहीं दो महीने पहले तक लंबी वेटिंग लगी रहती है यदि स्पेशल ट्रेन को नियमित किया जाता है तो इसके लेट लतीफी की समस्या से निजात मिलेगी। वही जम्मू व कटरा जाने के लिए अतिरिक्त सुविधा भी मिलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।