Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में 2515 किलोमीटर लंबे 38 स्टेट हाईवे को मिलेगा नेशनल हाईवे का दर्जा, कई सड़कें बनेंगी फोरलेन

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 05:34 PM (IST)

    बिहार में 2515 किलोमीटर के 38 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदलने की तैयारी है जिससे 32 जिलों को लाभ होगा। पथ निर्माण विभाग ने इस पर काम शुरू कर दिया है। इन सड़कों के नेशनल हाईवे बनने से विकास कार्यों में तेजी आएगी और सड़कें चौड़ी हो जाएंगी। भोजपुर जिले की दो सड़कें भी इसमें शामिल हैं।

    Hero Image
    बिहार में 2515 किलोमीटर लंबे 38 स्टेट हाईवे को मिलेगा नेशनल हाईवे का दर्जा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    धर्मेन्द कुमार सिंह, आरा। राज्य की 2515 किलोमीटर लंबे 38 स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे में बदला जाएगा। इससे सूबे के 32 जिलों के लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। इसके लिए पथ निर्माण विभाग ने कवायद शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विगत माह पूर्व पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव द्वारा क्षेत्रीय मुख्य अभियंता व अन्य पदाधिकारियों के साथ विमर्श के दौरान 38 राज्य उच्च पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों में उन्नयन के संबंध में प्राथमिक सहमित बनी थी। इस कारण उक्त राज्य उच्च पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों में उन्नयन करने के लिए अविलंब अग्रेतर कार्रवाई करने को कहा गया था।

    इसके बाद विभाग के अभियंता प्रमुख (कार्य प्रबंधन) सुनील कुमार ने मुख्य अभियंताओं को पत्र भेजकर राज्य पथों को राष्ट्रीय उच्च पथों उन्नयन करने संबंधित अग्रेतर कार्रवाई करने का आदेश जारी किया है। राष्ट्रीय उच्च पथ में शामिल होने से उक्त सड़कों के विकास कार्य के लिए जहां अधिक राशि मिलने लगेगी, वहीं सड़क की चौड़ाई बढ़ते हुए दो से चार लेन हो जाएगी।

    स्टेट हाईवे से नेशनल हाईवे में उन्नयन होने वाली राज्य की ज्यादातर सड़कें वर्तमान समय में दो लेन और कुछ एक लेन की हैं। नेशनल हाईवे में उन्नयन होते ही ये सभी फोरलेन की हो जाएंगी।

    भोजपुर जिले की दो प्रमुख सड़कों को भी इसमें शामिल किया गया है, जिसमें पहली है सकड्डी-नासरीगंज एसएच 81 जो 83 किलोमीटर लंबी होने के साथ सासाराम जिले को भी जोड़ती है। दूसरी है एसएच 102 बिहिया-बिहटा जो 54 किलोमीटर लंबी है।

    इस संबंध में भोजपुर पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सिकंदर पासवान ने बताया कि विगत दिनों वीसी में इसकी चर्चा हुई थी, लिखित कार्यालय में आने के साथ कागजी तैयारी जल्द ही पूरी कर ली जाएगी।

    इन जिलों के स्टेट हाईवे का नेशनल हाईवे में होगा उन्नयन

    • पटना-नालंदा जिले को जोड़ने वाली बिहटा नौबतपुर डुमरिया सरमेरा रोड, पटना की बिहटा पाली अरवल रोड, शेखपुरा-जमुई और लखीसराय को जोड़ने वाली शेखपुरा-लखीसराय रोड, सासाराम- बक्सर और भभुआ को जोड़ने वाली सासाराम-चौसा रोड, रोहतास जिले की डेहरी ऑन सोन दिनारा रोड।
    • भागलपुर-मुंगेर और बांका को जोड़ने वाली देवघर-सुल्तानगंज रोड, वैशाली-समस्तीपुर को जोड़ने वाली हाजीपुर-समस्तीपुर रोड, बेगूसराय-समस्तीपुर को जोड़ने वाली बेगूसराय-समस्तीपुर रोड, पटना-अरवल और गया को जोड़ने वाली डुमरिया रानीतालाब रोड, मधेपुरा-सुपौल को जोड़ने वाली सहरसा-सिंघेश्वर स्थान रोड।
    • कटिहार-पूर्णिया और अररिया को जोड़ने वाली कुर्सेला-फारबिसगंज रोड, नवादा-जमुई को जोड़ने वाली कादरीगंज-सोनो रोड, भागलपुर जिले की घौगा बाराहाट रोड, समस्तीपुर-दरभंगा को जोड़ने वाली एनएच 103 रसियारी रोड, छपरा-सिवान-गोपालगंज को जोड़ने वाली मांझी-बरौली रोड।
    • कटिहार-पूर्णिया को जोड़ने वाली कटिहार-बलरामपुर रोड, पूर्णिया-किशनगंज को जोड़ने वाली बैसी-बहादुरगंज रोड, नवादा जिले की मनझौ-गोविंदपुर रोड, पटना-छपरा और गोपालगंज को जोड़ने वाली दिघवारा-सेमरी रोड, वेस्ट चंपारण की बेतिया लैरिया रोड, सिवान-छपरा को जोड़ने वाली सिवान-शीतलपुर रोड।
    • रोहतास-भभुआ को जोड़ने वाली कुदरा-चेनारी -शिवसागर रोड, पटना-जहानाबाद-नालंदा और गया को जोड़ने वाली दनियावां गया रोड, भागलपुर-बांका को जोड़ने वाली भागलपुर-बांका कटोरिया रोड, बेतिया-मोतिहारी को जोड़ने वाली बेतिया-अरेराज- सीतामढ़ी रोड, दरभंगा जिले की दरभंगा बेनीपुर-कुशेश्वरस्थान रोड। 
    • पूर्णिया-सहरसा और मधेपुरा को जोड़ने वाली पूर्णिया-धमदाहा रूपौली चांदपुर रोड, जहानाबाद-नालंदा को जोड़ने वाली जहानाबाद पावापुरी रोड, भभुआ जिले की भभुआ अधौरा रोड, सीतामढ़ी-मधुबनी और मुजफ्फरपुर को जोड़ने वाली रुनीसैदपुर विश्वा रोड, सुपौल जिले की सरायगढ़ परवाहा रोड।
    • दरभंगा जिले की बिशनपुर घोघराचट्टी रोड, गया औरंगाबाद जिले को जोड़ने वाली अंबा गया रोड, बेतिया जिले की बगहा वाल्मीकि नगर रोड और सहरसा जिले की सोनबरसा बैजनाथपुर रोड को नेशनल हाईवे बनाया जाएगा।