फरक्का से दिल्ली जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को मिला एक और स्टॉपेज, स्टेशन से MP ने दिखाई हरी झंडी
दानापुर रेल मंडल के बनाही स्टेशन पर फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव फिर शुरू हो गया है। सांसद सुदामा प्रसाद और विधायक राहुल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। कोरोना काल में ठहराव बंद होने से यात्री परेशान थे और यात्री कल्याण समिति ने इसके लिए प्रदर्शन भी किया था। बनाही स्टेशन से कई गांवों के लोग यात्रा करते हैं।

जागरण टीम, आरा/छपरा। दानापुर रेल मंडल के बनाही स्टेशन पर बुधवार से फरक्का एक्सप्रेस का ठहराव शुरू हो गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में सांसद सुदामा प्रसाद व विधायक राहुल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर फरक्का से दिल्ली जाने वाली ट्रेन को रवाना किया।
करीब दो घंटे विलंब से ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने चालक व गार्ड का माला पहनाकर स्वागत किया और मिठाई खिलाई। लोगों में ठहराव बहाली को लेकर खासा उत्साह दिखा।
ज्ञात हो कि पांच साल पूर्व कोरोना काल में सुरक्षा कारणों से यहां ठहराव बंद कर दिया गया था। स्थिति सामान्य होने के बाद भी बहाली में विलंब से स्थानीय यात्री नाराज थे। इसको लेकर यात्री कल्याण समिति के बैनर तले कई बार धरना-प्रदर्शन भी किया गया।
बनाही स्टेशन दानापुर मंडल का महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहां से शाहपुर दियरा क्षेत्र, जगदीशपुर व बिहिया प्रखंड के दर्जनों गांवों के लोग यात्रा करते हैं।
कभी यहां तूफान एक्सप्रेस, अपर इंडिया एक्सप्रेस व सियालदह-पुरानी दिल्ली जैसी प्रमुख ट्रेनें भी रुकती थीं, लेकिन धीरे-धीरे उनका ठहराव समाप्त कर दिया गया। समारोह में नेयाज खां, राकेश ओझा, मुन्ना तिवारी, कृष्णा सिंह, ललन यादव, जुबेर खान, आसिफ खान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
छपरा यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य, कई ट्रेनों का समय बदला
दूसरी ओर, वाराणसी मंडल के छपरा जंक्शन यार्ड में इंजीनियरिंग कार्य के चलते रेलवे प्रशासन ने परिचालनिक सुगमता हेतु यातायात ब्लॉक लेने का निर्णय लिया है। इस कारण कई ट्रेनों का संचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा और उनका समय पुनर्निर्धारित अथवा नियंत्रित किया जाएगा।
- पंचदेवरी हॉल्ट से 11 सितम्बर को चलने वाली 75204 पंचदेवरी हॉल्ट-सोनपुर सवारी गाड़ी को पंचदेवरी हॉल्ट से 60 मिनट विलंब से चलाया जाएगा।
- कटिहार से 16 एवं 23 सितम्बर को चलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस भी कटिहार से 60 मिनट विलंब से प्रस्थान करेगी।
- नई दिल्ली से 10 सितम्बर को चलने वाली 02564 नई दिल्ली-बरौनी विशेष गाड़ी को मार्ग में 60 मिनट नियंत्रित कर चलाया जाएगा।
- सीतामढ़ी से 17 एवं 24 सितम्बर को चलने वाली 14005 सीतामढ़ी-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस मार्ग में 75 मिनट तक नियंत्रित की जाएगी।
रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि छपरा यार्ड में चल रहे आवश्यक इंजीनियरिंग कार्य को देखते हुए वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।