Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में रोडवेज विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग... तीन नामजद पर प्राथमिकी, पुलिस जांच में जुटी

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 04:24 PM (IST)

    भोजपुर में रोडवेज विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग आरा के नवादा थाना क्षेत्र में रोडवेज विवाद को लेकर पाल मार्केट के पास फायरिंग की घटना हुई जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

    Hero Image
    रोडवेज विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, तीन नामजद पर प्राथमिकी

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। आरा में नवादा थाना क्षेत्र के जगदेव नगर स्थित पाल मार्केट के पास शुक्रवार की शाम रोडवेज विवाद को लेकर फायरिंग की घटना हुई। जिससे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस ने दारोगा दीपक कुमार के बयान पर तीन लोगों के खिलाफ नामजद FIR दर्ज की है,प्राथमिकी में जगदेव नगर मोहल्ला निवासी राजा कुमार, आर्यन कुमार तथा रोहतास जिले के दावथ थाना क्षेत्र के मझौली गांव निवासी अमित सम्राट उर्फ अमित रंजन को आरोपित बनाया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या हुआ था?

    पाल मार्केट के पास चार युवक खड़े थे जब एक बुलेट बाइक सवार युवक ने उन्हें रास्ते से हटने को कहा। नोकझोंक बढ़ी और देखते ही देखते एक युवक ने फायरिंग कर दी। गोली चलने के बाद बुलेट सवार युवक बाइक छोड़कर भाग निकला, जबकि अन्य युवक भी बाइक लेकर फरार हो गए।

    पुलिस की कार्रवाई

    सूचना पर नवादा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि घटनास्थल से कोई खोखा बरामद नहीं हुआ है। हालांकि, आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है।

    इलाके में अफरा-तफरी

    गोली चलने के बाद बुलेट सवार युवक बाइक छोड़कर भाग निकला, जबकि चारों युवक बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई।