Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर में चुनाव मोड में आई कानून-व्यवस्था, छापेमारी को 17 उड़न दस्ता का गठन, आज दिया जाएगा प्रशिक्षण

    Updated: Thu, 11 Sep 2025 03:58 PM (IST)

    भोजपुर जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अवैध गतिविधियों पर लगाम कसने के लिए 17 उड़नदस्ता दल गठित किए गए हैं। ये दल अवैध शराब धन और चुनाव सामग्री की जब्ती करेंगे। प्रत्येक दस्ते में वीडियोग्राफर और सशस्त्र बल शामिल होंगे। संवेदनशील क्षेत्रों में विशेष निगरानी रखी जाएगी और 50 हजार से अधिक नकदी मिलने पर जब्ती की जाएगी।

    Hero Image
    चुनाव मोड में आई कानून-व्यवस्था, छापेमारी को17 उड़न दस्ता का गठन

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के साथ अवैध शराब, अवैध राशि, अवैध चुनाव सामग्री को जब्त करने के लिए 17 उड़नदस्ता दल का गठन कर दिया गया है। निर्वाचन की घोषणा के साथ ही ये सभी 17 उड़न दस्ते सक्रिय हो जाएंगे और मतदान संपन्न होने तक कार्य करते रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्येक उड़न दस्ते के साथ एक वीडियोग्राफर, जीपीएस युक्त वाहन और सशस्त्र बल उपलब्ध रहेंगे। ये दल अवैध धन, शराब, उपहार, पोस्टर या अन्य सामग्रियों की सघन जांच और निगरानी करेंगे ताकि मतदाताओं को प्रलोभन से बचाया जा सके। कार्रवाई की पूरी वीडियो रिकॉर्डिंग होगी और जब्त नकदी या सामग्री का दैनिक प्रतिवेदन जिला निर्वाचन पदाधिकारी, व्यय प्रेक्षक और पुलिस अधीक्षक को भेजा जाएगा।

    भोजपुर जिले में सबसे ज्यादा संवेदनशील व बड़े विधानसभा क्षेत्र के मामले में संदेश, बड़हरा, अगिआंव और तरारी में तीन-तीन तथा शाहपुर-जगदीशपुर में दो-दो और आरा सदर में एक उड़न दस्ता दल का गठन किया गया है। इसमें स्थानीय मजिस्ट्रेट के रूप में अंचलाधिकारी समेत अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को रखा गया है।

    संदेश विधानसभा के उदवंतनगर, कोईलवर और संदेश में उड़न दस्ता दल को तैनात किया गया है। इसी प्रकार बड़हरा विधानसभा के बड़हरा, आरा सदर और कोईलवर में, आरा विधानसभा क्षेत्र के आरा सदर में, अगिआंव विधानसभा के गड़हनी, चरपोखरी और अगिआंव में, तरारी विधानसभा के पीरो, तरारी, सहार में, जगदीशपुर विधानसभा के जगदीशपुर, पीरो और शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के शाहपुर तथा बिहिया प्रखंड क्षेत्र में सभी उड़न दस्ता दल की तैनाती की गई है।

    दूसरी तरफ कलेक्ट्रेट में एडीएम शशि शेखर ने बड़हरा प्रखंड क्षेत्र के सभी सेक्टर पदाधिकारी और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए चुनाव आयोग के निर्देशों का कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया।

    10 लाख से अधिक की राशि होने पर आयकर विभाग को देगी सूचना

    जांच के दौरान उड़न दस्ता दल 50 हजार से अधिक नकदी या 10 हजार से ज्यादा की संदिग्ध वस्तुएं पाए जाने पर उसे जब्त करेगी। जबकि वैध प्रमाण पत्र के साथ एक लाख तक की राशि पर कार्रवाई नहीं होगी। 10 लाख से अधिक की राशि मिलने पर आयकर विभाग को सूचना दी जाएगी। महिला पर्स की जांच महिला अधिकारी की मौजूदगी में ही होगी। उड़न दस्ते हर शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करेंगे और सभी रिपोर्टें प्रतिदिन जिला मुख्यालय को भेजेंगे।

    गोपनीय ढंग से कहीं भी कभी भी उड़न दस्ता दल कर सकती है जांच

    जिले में गठित 17 उड़न दस्ता दल गोपनीय ढंग से किसी भी चेक पोस्ट पर या किसी भी सड़क, शहर या ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं भी संदिग्ध की स्थिति में जांच कर सकती है। जांच या छापेमारी करने के लिए वह केवल जिला मुख्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी को जानकारी देगी। उसकी सभी प्रकार की कार्रवाई काफी गोपनीय ढंग से होगी। इसके कार्य और दायित्वों के संबंध में 12 सितंबर को कलेक्ट्रेट में वाणिज्य कर विभाग के वरिष्ठ पदाधिकारी समेत अन्य के द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा।