प्रसव के दौरान लापरवाही से प्रसुता की मौत, आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया हंगामा
भोजपुर जिले के बिहिया नगर के अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि आपरेशन के दौरान चिकित्सक ने लापरवाही बरती जिससे महिला की जान चली गई। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतका के स्वजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के बिहिया नगर के अस्पताल रोड स्थित एक निजी क्लिनिक में रविवार की रात प्रसव के दौरान एक महिला की मौत हो गई। स्वजनों का आरोप है कि आपरेशन के दौरान चिकित्सक ने लापरवाही बरती, जिससे महिला की जान चली गई।
वहीं नवजात सुरक्षित है। घटना के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों ने शव के साथ सड़क जाम कर जमकर हंगामा किया। ग्रामीण अवैध रूप से क्लिनिक का संचालन करने का आरोप लगा रहे हैं। मृतका 32 वर्षीय डिम्पल देवीमेलरोड, बिहिया रोड निवासी नारायण प्रसाद की पत्नी थीं।
नारायण प्रसाद किराना दुकान चलाते हैं। थानाध्यक्ष संजीव कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों से वार्ता कर रहे हैं। थानाध्यक्ष के अनुसार मृतका के स्वजन के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।