आरा के लोगों की बल्ले-बल्ले, तीन ट्रेनों के नियमित परिचालन की हुई शुरुआत
आरा जंक्शन के इतिहास में आज का दिन खास रहा। दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत तीन ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हुआ जिन्हें सांसद सुदामा प्रसाद और विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाई। सांसद ने ट्रेनों के ठहराव की मांग की और विधायक ने मोदी सरकार की रेलवे में उपलब्धियों को गिनाया। दोनों ने जनता को बेहतर रेल सुविधाओं का भरोसा दिलाया।

जागरण संवाददाता, आरा। जंक्शन के इतिहास में आज का दिन बेहद खास रहा, जब दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत तीन ट्रेनों का नियमित परिचालन शुरू हुआ।
इस शुभ अवसर पर आरा के सांसद सुदामा प्रसाद और आरा के विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेनों को रवाना किया। सुबह 5:40 बजे आरा से जयनगर जाने वाली ट्रेन को सांसद सुदामा प्रसाद ने रवाना किया।
इसके बाद शाम 6:30 बजे कोलकाता जाने वाली ट्रेन को सांसद और विधायक दोनों ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
वहीं, रात 8:45 बजे कामख्या, सिलीगुड़ी और न्यू जलपाईगुड़ी तक जाने वाली ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर आरा जंक्शन से रवाना किया गया। सांसद और विधायक दोनों ने मिलकर जहां जनता को नई सौगात दी, वहीं भविष्य में और भी बेहतर रेल सुविधाओं का भरोसा दिलाया।
सांसद ने उठाई ट्रेनों के ठहराव की मांग
आरा सांसद सुदामा प्रसाद ने कहा कि क्षेत्र की जनता की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन्होंने संसद से लेकर रेल मंत्री तक राजधानी एक्सप्रेस और पटना-इंदौर एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों के आरा जंक्शन पर ठहराव की मांग रखी है।
सांसद ने भरोसा दिलाया कि आने वाले समय में आरा जंक्शन पर और भी ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित होगा, ताकि यात्रियों को दूर-दराज के बड़े शहरों तक सीधे पहुंचने की सुविधा मिले।
आरा विधायक ने गिनाईं मोदी सरकार की उपलब्धियां
आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में रेलवे में तेजी से विकास हुआ है। उन्होंने बताया कि बीते वर्षों में रेल सुविधाओं का विस्तार हुआ है, नई ट्रेनों की शुरुआत की गई है और पुराने मार्गों पर आधुनिकीकरण के कार्य तेजी से चल रहे हैं।
उन्होंने कहा कि आरा जैसे महत्वपूर्ण जंक्शन पर नई ट्रेनों का परिचालन शुरू होना इसी का परिणाम है। उन्होंने भरोसा जताया कि आने वाले समय में आरा जंक्शन को और अधिक आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।