Ara News: आरा में देररात हुआ हादसा, बेकाबू ट्रक ने बाइक सवार को मारा धक्का, मौके पर हुई मौत
आरा के चांदी थाना क्षेत्र में कोईलवर-चांदी पथ पर फरहंगपुर के पास बुधवार की रात एक अज्ञात ट्रक ने बाइक सवार विकेश कुमार को टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। विकेश कोईलवर से अपने गांव लौट रहा था। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक फरार हो गया। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवादाता, आरा। भोजपुर जिले के चांदी थाना क्षेत्र अन्तर्गत कोईलवर-चांदी पथ पर फरहंगपुर के समीप बुधवार की देर रात अज्ञात अनियंत्रित ट्रक के धक्के से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
मृतक 32 वर्षीय विकेश कुमार चांदी थाना क्षेत्र के फरहंगपुर निवासी महेंद्र राम के पुत्र थे। हादसे के समय वे कोईलवर की ओर से वापस गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ।
हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। इसे लेकर अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध प्राथमिकी कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- हाजीपुर में ट्रक और हाइवा की टक्कर, आग लगने से चालक पिता-पुत्र सहित 3 की मौत; सड़क पर जाम
यह भी पढ़ें- बिहार में पूर्व मुखिया की हत्या करने वाला शूटर गिरफ्तार, अदालत ने जारी किया था गैर-जमानती वारंट

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।