Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: चेहल्लुम व जन्माष्टमी को लेकर अलर्ट मोड में प्रशासन, बड़ी संख्या में होगी पुलिस बल की तैनाती

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:46 AM (IST)

    आरा में जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया ने चेहल्लुम और जन्माष्टमी पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साम्प्रदायिक सौहार्द बनाए रखना प्रशासन की प्राथमिकता है। असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए। जुलूस मार्गों की सफाई बिजली व्यवस्था और अस्पतालों में ज़रूरी सुविधाएं सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।

    Hero Image
    चेहल्लुम व जन्माष्टमी पर शांति-व्यवस्था के लिए प्रशासन तैयार। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, आरा। जिलाधिकारी तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में 14-15 अगस्त को चेहल्लुम और 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शांति एवं विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतु ब्रीफिंग आयोजित की गई। इसमें प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में डीएम ने कहा कि पर्वों के दौरान साम्प्रदायिक सौहार्द और आपसी समरसता बनाए रखना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

    विधि एवं शांति व्यवस्था संधारण के लिए 169 दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। चेहल्लुम पर मुस्लिम समुदाय कुरान पाठ, गम मनाने और ताजिया-निशान के साथ जुलूस निकालेंगे, जबकि जन्माष्टमी पर हिंदू समुदाय देर रात तक मंदिरों में पूजा-अर्चना और उत्सव कार्यक्रम आयोजित करेगा।

    इससे मंदिरों और मार्गों पर भीड़ रहेगी। डीएम ने असामाजिक, शरारती, सांप्रदायिक, कट्टरपंथी एवं अफवाह फैलाने वाले तत्वों पर कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया।

    संवेदनशील व महत्वपूर्ण स्थलों पर सतत पुलिस गश्ती, जुलूस की वीडियोग्राफी, डीजे-लाउडस्पीकर के सरकारी दिशा-निर्देशों का पालन और एस्कॉर्ट व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया। नगर निगम, नगर पंचायत व नगर परिषद को मंदिर एवं जुलूस मार्गों की साफ-सफाई तथा सड़कों की मरम्मत के निर्देश दिए गए।

    विद्युत आपूर्ति विभाग को बिजली तारों की जांच व मरम्मत करने और स्वास्थ्य विभाग को सभी अस्पतालों में जीवनरक्षक दवाएं, चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ व एंबुलेंस की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश मिले।

    विधि-व्यवस्था पर सतत निगरानी के लिए जिला नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। इसका दूरभाष नंबर 06182-248702 जारी किया गया है।