Ara News: हाइवे पर ट्रक और कार के बीच टक्कर, आरा के ट्रैफिक थाने में तैनात SI की मौत; चालक घायल
भोजपुर जिले में आरा-बक्सर हाईवे पर एक ट्रक और कार की टक्कर में एक एसआई की मौत हो गई। मृतक मों जलालुद्दीन खां आरा के ट्रैफिक थाना में कार्यरत थे और बक्सर जिले के निवासी थे। दुर्घटना शाहपुर थाना क्षेत्र के इटवा मोड़ के पास हुई जब एसआई आरा से बक्सर जा रहे थे। हादसे में ट्रक चालक भी घायल हुआ है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर हाईवे पर इटवा मोड़ के समीप शनिवार की दोपहर अनियंत्रित ट्रक और कार के बीच टक्कर हो गई।
हादसे में कार पर सवार एक एसआई की मौत हो गई। जबकि,चालक घायल हो गया। मृतक मों जलालुद्दीन खां मूल रूप से बक्सर जिले के सातो सिमरी क्षेत्र के निवासी थे। आरा के ट्रैफिक थाना में कार्यरत थे।
वर्तमान में वलीगंज मोहल्ला इलाके में रहते थे। यह हादसा तब हुआ जब वे आरा से बक्सर जा रहे थे। हादसे में ट्रक चालक को भी चोटें आई हैं। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच कर रही है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।