Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भोजपुर के पुरैनी खुर्द में दुखद हादसा, विषैले सांप के काटने से भाई-बहन की गई जान

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 06:04 PM (IST)

    बिहार के भोजपुर जिले के पुरैनी खुर्द गाँव में एक हृदयविदारक घटना हुई। एक ही परिवार के दो बच्चों कंचन (20) और प्रियांशु (10) की जहरीले सांप के काटने से मौत हो गई। कंचन की मृत्यु इलाज के लिए पटना ले जाते समय हुई जबकि प्रियांशु ने पीएमसीएच पटना में दम तोड़ा।

    Hero Image
    सगे भाई-बहन को सांप ने डंसा, दोनों की मौत

    जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के अगिआंव बाजार थाना क्षेत्र के पुरैनी खुर्द गांव में विषैले सांप के डंसने से सगे भाई-बहन की मौत हो गई। रविवार को बहन ने इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया, जबकि, भाई ने सोमवार की देर रात इलाज के दौरान पीएमसीएच, पटना में अंतिम सांस ली। मृतकों में पुरैनी खुर्द वार्ड नंबर-दो निवासी रामबाबू राम की पुत्री 20 वर्षीय कंचन कुमारी और 10 वर्षीय पुत्र प्रियांशु कुमार शामिल है। मंगलवार को प्रियांशु के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल,आरा में कराया गया। स्वजनों के अनुसार शनिवार की रात करीब दो बजे दोनों भाई-बहन घर में पलंग पर सोए थे। उसी दौरान विषैले सांप ने दोनों को डंस लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उनकी हालत बिगड़ने पर स्वजनों ने उन्हें पहले पीरो पीएचसी, फिर आरा सदर अस्पताल ले जाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। इस बीच रविवार को कंचन कुमारी की रास्ते में ही मौत हो गई। परिवार वालों ने उसका बिना पोस्टमार्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया। जबकि, प्रियांशु को पटना पीएमसीएच ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार की मध्यरात्रि उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया।

    भाइयों और बहनों में सबसे बड़ी थी कंचन

    मृतक कंचन कुमारी अपने दो भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़ी थी तथा स्नातक पास कर चुकी थी। जबकि प्रियांशु अपने भाई-बहनों में दूसरे स्थान पर था। परिवार में अब एक भाई सूरज और एक बहन आयुषी कुमारी है। तीन वर्ष पूर्व ही उनकी मां बेबी देवी की मौत बीमारी के कारण हो गई थी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है और स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।