Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ara News: हाईवे पर ट्रकों के बीच भीषण टक्कर, यूपी के चालक की मौत

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 12:18 PM (IST)

    भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र में आरा-बक्सर हाइवे पर बिलौटी गांव के पास दो ट्रकों की टक्कर में उत्तर प्रदेश के एक चालक की मौत हो गई। मृतक जब्बर सिंह मैनपुरी जिले के निवासी थे। एक डीसीएम ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक में पीछे से टक्कर मारी जिसके बाद एक और ट्रक ने डीसीएम ट्रक को टक्कर मार दी। चालक की केबिन में दबने से मौत हो गई।

    Hero Image
    दो ट्रकों के बीच में दबकर यूपी के चालक की मौत। जागरण फोटो

    जागरण संवाददाता, आरा। भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आरा-बक्सर हाइवे पर बिलौटी गांव के हाई स्कूल के समीप रविवार की सुबह दो ट्रकों के बीच टक्कर में यूपी के एक चालक की मौत हो गई‌।

    मृत चालक 45 वर्षीय जब्बर सिंह उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के एलाऊ थाना क्षेत्र के नागलावन गांव निवासी स्व. श्रीराम सिंह के पुत्र थे। जानकारी के अनुसार एक डीसीएम ट्रक अनियंत्रित होकर आगे-आगे जा रहे एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसके बाद पीछे से आ रहे एक और ट्रक ने डीसीएम ट्रक में जोरदार टक्कर मार दी। इस दौरान डीसीएम ट्रक का चालक केबिन में दब गया और मौत हो गई। ट्रांसपोर्ट का सामान लेकर जाने के दौरान हादसा हुआ है।

    यह भी पढ़ें- Chandan Mishra Murder: अपनों ने ही पीठ में छुरा घोंपा! चंदन मिश्रा मर्डर केस में करीबी निकला शेरू का मददगार