भोजपुर में अवैध हथियार व कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार, पुलिस कर रही है पूछताछ
भोजपुर जिले की करनामेपुर थाना पुलिस ने रामदत्तही गांव में छापेमारी कर दो बदमाशों को अवैध हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने एक देसी कट्टा कारतूस मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान ऋषिकेश कुमार तिवारी और हरीओम सिंह के रूप में हुई है जिनके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

जागरण संवाददाता, आरा(भोजपुर)। भोजपुर जिले के करनामेपुर थाना पुलिस ने रामदत्तही गांव के काली मंदिर के पास छापे के दौरान दो बदमाशों को अवैध हथियार व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से एक देसी कट्टा, एक कारतूस, एक मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन जब्त किए हैं।
बुधवार को पुलिस अधीक्षक राज ने बताया कि करनामेपुर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रामदत्तही काली मंदिर के पास दो संदिग्ध व्यक्तियों को अवैध हथियार के साथ देखा गया है जो अपराध का षड्यंत्र रच रहे हैं। सूचना के आधार पर करनामेपुर थानाध्यक्ष कन्हैया कुमार के नेतृत्व में बल घटनास्थल पर पहुंचा और पूछताछ के दौरान दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी में उनके पास से देसी कट्टा और कारतूस बरामद हुआ, मोटरसाइकिल व दो मोबाइल भी जप्त किए गए।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बक्सर जिले के नैनिजोर थाना क्षेत्र के छोटका विशुपुर गांव निवासी ऋषिकेश कुमार तिवारी तथा शाहपुर थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी हरीओम सिंह के रूप में हुई है। करनामेपुर थाना में उनके विरुद्ध आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों से विस्तृत पूछताछ जारी है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वे किसी स्थानीय घटनाक्रम या अपराध से संबंधित हैं। आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के पालन हेतु जल्द ही न्यायालय में पेश किया जाएगा। अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध जानकारी की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या पुलिस कंट्रोल रूम को दें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।