बक्सर में केंद्रीय कारा में विदेशी बंदियों के लिए अलग बनेगा भवन, High Class सुविधाएं मिलेंगी
काराधीक्षक ने बताया कि फिलहाल बक्सर केंद्रीय कारा में कुल 1121 बंदी विभिन्न कारणों से जेल में बंद हैं और अपनी सजा भुगत रहे हैं। फिलहाल बक्सर केंद्रीय कारा में एक भी विदेशी बंदी मौजूद नहीं हैं पर हो सकता है कि भविष्य में विदेशी बंदियों को बक्सर केंद्रीय कारा में भेजने की विभाग द्वारा योजना बनाई गई होगी।

अशोक कुमार सिंह, बक्सर। बक्सर के केंद्रीय कारा परिसर में विदेशी बंदियों के आवासन के लिए अलग से नया भवन बनने जा रहा है। इसकी स्वीकृति से लेकर कार्ययोजना तक तैयार की जा चुकी है। यह भवन पूरी तरह आधुनिक सुविधाओं से युक्त होगा। जिनके कमरों में विदेशी बंदियों को आवासन का अवसर प्राप्त होगा।
राज्य के कारागारों में सुविधाएं बढाने की दिशा में लगातार काम किए जा रहे हैं। इसके तहत राज्य के 22 जिलों में कारा के अंदर नए भवनों और बैरकों के निर्माण के साथ अघीक्षक आवास आदि के साथ शौचालयों और स्नानागार आदि का निर्माण चल रहा है। इसी कड़ी में बक्सर के केंद्रीय कारा में विदेशी बंदियों के आवासन के लिए अलग से भवन बनने जा रहा है।
यह भवन पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगा। जिसमें महिला और पुरुष दोनों प्रकार के विदेशी बंदियों के रहने की व्यवस्था होगी।
इस संबंध में जानकारी देते केंद्रीय काराधीक्षक ज्ञानिता गौरव ने बताया कि विदेशी बंदियों के लिए नए भवन का निर्माण केंद्रीय कारा के बाहर पानी टंकी के समीप किया जाना है।
हालांकि, कितने की लागत से भवन का निर्माण होगा इसके बारे में फिलहाल उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यह भवन पूरी तरह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप होगी।
जिसमें विदेशी बंदियों की सुरक्षा और सुविधाओं का विशेष खयाल रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि सरकार का यह प्रयास राज्य की जेल व्यवस्था को आधुनिक और मानवीय बनाने की दिशा में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी।
जेल से निर्वासित बंदियों के आवासन के लिए होगा नया भवन
काराधीक्षक ने बताया कि बक्सर केंद्रीय कारा परिसर में बनने वाला नया भवन सिर्फ विदेशी बंदियों के लिए ही होगा।
इस नए भवन में उन बंदियों को ठहरने का अवसर मिलेगा जो जेल की सजा काट लेने के बाद निर्वासित कर दिए गए होंगे।
विदेशी होने के कारण तत्काल उनके अपने देश जाने अथवा ठहरने की व्यवस्था संभव नहीं हो सकती इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
जिससे जेल से निकलने के बाद वे खुली हवा के बीच कुछ समय आराम से बीता सकें और आराम से ठहर सकें।
नहीं हैं एक भी विदेशी बंदी
काराधीक्षक ने बताया कि फिलहाल बक्सर केंद्रीय कारा में कुल 1121 बंदी विभिन्न कारणों से जेल में बंद हैं और अपनी सजा भुगत रहे हैं।
फिलहाल बक्सर केंद्रीय कारा में एक भी विदेशी बंदी मौजूद नहीं हैं, पर हो सकता है कि भविष्य में विदेशी बंदियों को बक्सर केंद्रीय कारा में भेजने की विभाग द्वारा योजना बनाई गई होगी। जिसके तहत यहां अत्याधुनिक भवन का निर्माण कराने की याेजना है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।