बक्सर में वरीय कोषागार पदाधिकारी पर हमला, नाक में लगी चोट; सदर अस्पताल में इलाज जारी
बक्सर में सोमवार शाम अज्ञात अपराधियों ने वरीय कोषागार पदाधिकारी सुकर राम पर उनके आवास में हमला किया। अपराधियों ने लोहे की हथौड़ी से उनकी नाक पर प्रहार किया जिससे वे घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और अपराधियों की तलाश जारी है। सुकर राम के मूलनिवासी संघ से जुड़े होने के कारण कुछ लोगों से नाराजगी की बात सामने आ रही है।
जागरण संवाददाता, बक्सर। वरीय कोषागार पदाधिकारी सुकर राम पर सोमवार शाम करीब 7:30 बजे उनके किराए के आवास में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने हमला किया। यह घटना जिला मुख्यालय के मुसाफिरगंज मोहल्ले में हुई, जहां अपराधियों ने लोहे की हथौड़ी से उनकी नाक पर प्रहार किया।
हमले में उनकी नाक में चोट लगी, और उनका इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है। डाक्टरों के अनुसार, उनकी नाक में तीन टांके लगे हैं, और उनकी स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।जानकारी के अनुसार, सुकर राम अपने सहयोगी शिवनारायण सिंह के साथ घर में खाना बना रहे थे।
इसी दौरान शिवनारायण किसी काम से बाहर गए, और पांच अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर हमला कर दिया। अपराधियों ने दरवाजा तोड़ने के साथ-साथ घर में तोड़फोड़ भी की और मौके से फरार हो गए। शिवनारायण ने बताया कि वह गैस खत्म होने के कारण खाना लेने बाहर गए थे, तभी यह घटना हुई।
बताया जा रहा है कि सुकर राम मूलनिवासी संघ और बामसेफ जैसे संगठनों के विचारों से प्रभावित रहे हैं, जिसके चलते कुछ लोग उनसे नाराज थे। हालांकि, हमले का ठोस कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।
घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घायल सुकर राम को सदर अस्पताल पहुंचाया।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज की पड़ताल की जा रही है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि हमले की गंभीरता को देखते हुए गहन जांच की जा रही है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।