जोगबनी से इरोड के बीच चलेगी अमृत भारत एक्सप्रेस, बक्सर और रघुनाथपुर में भी मिला ठहराव
बक्सर रेलवे स्टेशन पर दक्षिण भारत के लिए एक नई ट्रेन इरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी मिली है जिसका रघुनाथपुर स्टेशन पर भी ठहराव होगा। यह साप्ताहिक ट्रेन होगी जो हर गुरुवार को इरोड से और रविवार को जोगबनी से खुलेगी। ट्रेन में स्लीपर और जनरल क्लास के डिब्बे होंगे।

जागरण संवाददाता, बक्सर। दक्षिण भारत की यात्रा के लिए बक्सर रेलवे स्टेशन पर एक और नई ट्रेन का ठहराव मिला है। रेलवे बोर्ड ने नई लंबी दूरी की ट्रेन 16601/16602 इरोड –जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस को मंजूरी दे दी है।
यह ट्रेन दक्षिण भारत के इरोड (तमिलनाडु) से चलकर बिहार के जोगबनी तक जाएगी। बक्सर जिले के निवासियों के लिए एक और अच्छी बात यह है कि इसका ठहराव रघुनाथपुर स्टेशन पर भी दिया गया है। यह एक साप्ताहिक ट्रेन होगी जो सप्ताह में केवल एक फेर पूरा करेगी।
16601 इरोड –जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस हर गुरुवार को जबकि 16602 हर रविवार को खुलेगी। उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले किसी दौरे में इस ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। ट्रेन के शुरू होने की तिथि अभी तय नहीं हुई है।
ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे
अमृत भारत ट्रेन खास तौर पर स्लीपर और जनरल क्लास के डब्बे में भीड़ का दबाव कम करने के लिए चलाई जाती है। इसमें वातानुकूलित श्रेणी का कोई भी कोच नहीं होता है। नई ट्रेन में आठ स्लीपर क्लास, 11 सामान्य अनारक्षित, दो दिव्यांग कोच और एक पैंट्री कार कोच शामिल है।
प्रमुख ठहराव
इस ट्रेन के मार्ग में कई राज्यों के प्रमुख स्टेशन शामिल हैं। अभी इस ट्रेन की पूरी समय सारणी जारी नहीं हुई है। रेलवे की ओर से दी गई प्रारंभिक जानकारी के अनुसार यह ट्रेन दक्षिण भारत के प्रमुख रेलवे स्टेशनों में सलेम, जोलारपेट, पेराम्बूर, गुडूर, ओंगोल, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, बल्हारशाह, चंद्रपुर, सेवाग्राम, नागपुर, मध्य प्रदेश के बैतूल, इटारसी, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (छिवकी), विंध्याचल, चुनार, पं. दीनदयाल उपाध्याय नगर पर रुकेगी।
बिहार में इस ट्रेन का ठहराव आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, मानसी, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया कोर्ट और फारबिसगंज में रहेगा।
बक्सर से सुबह में गुजरेगी ट्रेन
रेलवे ने विस्तृत टाइमिंग अभी जारी नहीं की है। डाउन में अर्थात तमिलनाडु से खुलने वाली ट्रेन अपनी पूरी यात्रा में करीब 60 घंटे का समय लेगी और सुबह के करीब 7:30 बजे बक्सर पहुंचेगी। जोगबनी से खुलने वाली अप दिशा की पूरी यात्रा में ट्रेन का यात्रा समय लगभग 64 घंटे 15 मिनट का है। योर ट्रेन बक्सर में सुबह के लगभग 3:30 बजे आएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।